jharkhand transfer posting – झारखंड में चार आइएएस अधिकारियों का तबादला, 64 अधिकारियों को प्रोमोशन

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने चार आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. श्रम विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का एमडी बना दिया गया है. इसी तरह जेपीएससी के सचिव नेसार अहमद को बदल दिया गया है. उनको बागवानी का निदेशक बनाया गया है. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह का तबादला किया गया है. उनको पशुपालन विभाग का निदेशक बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव चंदन कुमार को कृषि विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है.(नीचे भी पढ़े)

दूसरी ओर, झारखंड प्रशासनिक सेवा के 64 अधिकारियों को प्रोमोशन दिया गया है. इसमें जमशेपदुर के आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, दुमका के डीटीओ फिलिबियुस बारला, जामताड़ा डीटीओ अजय कुमार तिर्की, चतरा एसडीओ सुधीर कुमार दास, सरिया एसडीओ कुंदन कुमार, गोड्डा आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, हजारीबाग के भू अर्जन पदाधिकारी बिनोद कुमार, धनबाद के डीटीओ राजेश कुमार सिंह, साहेबगंज डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, धालभूमगढ़ के डीसीएलआर रविंद्र गगराई समेत अन्य लोग शामिल है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!