खबरlohardaga-unique-marriage-लोहरदगा में अनोखी शादी, मंडप एक, दूल्हा भी एक पर दो युवतियों...
spot_img

lohardaga-unique-marriage-लोहरदगा में अनोखी शादी, मंडप एक, दूल्हा भी एक पर दो युवतियों ने रचाई शादी, जानें कैसे पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई यह शादी

राशिफल

लोहरदगा : आपने दूल्हा-दुल्हन की शादी तो देखी ही होगी. दुल्हन शादी से भाग गयी यह भी सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें एक मंडप, दुल्हा भी एक परंतु दुल्हन दो है. युवक ने दो दुल्हनों से शादी की. वो भी पूरी रीति-रिवाज के साथ. यह शादी रविवार को हुई थी. मामला लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड का हैं. यहां के बंडा गांव में संदीप उरांव रहते है. वे दो युवतियों से प्रेम करते हैं. रविवार को दुल्हन बनी स्वाति कुमारी बड्र के पतरातू महतो टोली की रहने वाली है. उसकी मुलाकात साल भर पहले बंगाल के ईंट भट्टे में काम करने के दौरान हुई थी. वहीं संदीप तीन साल से एक और युवती को पसंद करता था. उसका नाम कुसुम लकड़ा है. कुसुम लकड़ा शादी से पहले ही संदीप के बच्चे की मां बन चुकी है. (नीचे भी पढें)

डेढ़ जोड़ी वर वधू को ग्रामीणों ने दिया आर्शीवाद-
इस शादी में ग्रामीणों ने डेढ़ जोड़ी वर वधू नाम दिया गया. क्योंकि तीन साल पूर्व युवती से उसे एक बच्चा था. वहीं इसकी सूचना जब गांव को मिली को तो ग्रामीणों ने एक मत दिखाते हुए दोनों दुल्हनों की शादी एक ही युवक यानी संदीप से करने पर सहमति जताई. इसे लेकर बंडा गांव के ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें यह फैसला लिया गया कि दोनों युवतियों की एक साथ शादी करवाई जाएगी. जिसके बाद रविवार को दोनों की शादी हुई, घरवाले और तमाम ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी को सफल बनाया गया. बारात में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!