saraikela Kapali Police action – कपाली पुलिस ने की कार्रवाई, डोबो नदी किनारे अवैध देशी शराब भट्‌ठी को किया ध्वस्त, कारोबारियों में हड़कंप

राशिफल

चांडिल: कपाली सरायकेला जिले चांडिल एसडीपीओ एक्शन में हैं. शनिवार को जहां ईचागढ़ में अपने नेतृत्व में 15 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया. वहीं रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो में नदी किनारे अवैध रूप से बनाए जा रहे देसी शराब के एक बड़े भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने करीब 20 क्विंटल जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जबकि कुछ तैयार अवैध महुआ जब्त किया है.(नीचे भी पढ़े)

इस कार्रवाई में कपाली ओपी, चौका और चांडिल प्रभारी के साथ सैट की टीम मौजूद रही. एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध धंधे संचालित होने नहीं दिए जाएंगे. अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!