खबरsarath- सारठ में केंद्रीय टीम ने पीएम आवास, मनरेगा, शौचालय समेत अन्य...
spot_img

sarath- सारठ में केंद्रीय टीम ने पीएम आवास, मनरेगा, शौचालय समेत अन्य योजनाओं का किया निरीक्षण

राशिफल

सारठ: रविवार को प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में केंद्रीय जांच समिति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,शौचालय समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जांच की गई. इस दौरान केंद्रीय टीम के कुमार सौरव एवं आरके राय को ने प्रखंड के बगडबरा पंचायत एवं बोचबांध पंचायत के,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक लक्ष्मण मिर्धा ,चुटु महरा, नानकी देवी , सराफत अंसारी, सिकंदर अंसारी, आदि के आवास शौचालय, व उज्वला योजना का जांच किया.(नीचे भी पढ़े)

वहीं बोचबंध पंचायत के करहिया कर्माटांड के लाभुक कारू मांझी, दयाली महतो, मणि देवी, पलटन यादव, केदार यादव का आवास योजना के साथ उज्वला योजना शौचालय योजना का बारीकी से निरीक्षण किया गया. मनरेगा योजना में टीसीबी , सिंचाई कूप ,शॉकपिट ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच की गयी. मौके पर जिला ट्रेनिंग समन्वयक अनुज भंडारी प्रखंड समान्वयक मोहन महरा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डेविड गुड़िया जेई सतेन्द्र कुमार, पंचायत सचिव विष्णु वर्मा, अजित मरांडी, रोजगार सेवक सदानंद पंडित, द्वारिका प्रसाद यादव, पंचायत स्वंय सेवक पीताम्बर यादव, धनंजय यादव के अलावा कई मनरेगा योजना के मजदूर उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!