tata workers union holi milan – टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर के होली मिलन समारोह को लेकर आयोजक ने यह बातें कहीं, एलडी 2 का गेट टु गेदर स्थगित

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के होली मिलन समारोह के आयोजन के बीच एक नयी खबर आयी है. एलडी 2 में रविवार को आयोजित गेट टू गेदर को रद्द कर दिया गया है. बारिश का हवाला देते हुए इसको रद्द किया गया है. बताया जाता है कि एलडी 2 से काफी संख्या में कमेटी मेंबर आते है. वहीं, होली मिलन समारोह भी रविवार को आयोजित हो रही है, जिस कारण यह संभव है कि वहां लोगों की संख्या कम नहीं हो जाये, इस कारण इसको स्थगित कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़े)

इस बीच होली मिलन समारोह को लेकर आयोजक कमेटी मेंबर श्याम बाबू ने बताया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर्स आपसी भाईचारा और कर्मचारियों के बीच एकता कायम रखने के लिए होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. इस आयोजन में अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष और पूरे 214 कमिटी मेंबरों को आमंत्रित किया गया है. इस खबर के माध्यम से भी हम सभी को आमंत्रित कर रहे है. सभी कर्मचारी की एक ही जाति या वर्ग होती है वह है मजदूर वर्ग से है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!