खबरwest singhbhum jmm-झामुमो जिला समिति की बैठक विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता...
spot_img

west singhbhum jmm-झामुमो जिला समिति की बैठक विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में संपन्न,सिंहभूम सीट दो लाख के मतों के अंतर से जीतेंगे : दीपक, प्रत्याशी विधायक जोबा मांझी का हुआ स्वागत

राशिफल

रामगोपाल जेना, चाईबासा: लोकसभा चुनाव एवं आगामी 21 अप्रैल रविवार को रांची प्रभात तारा मैदान, हटिया में आहूत उलगुलान महारैली की तैयारी को लेकर शनिवार को सरनाडीह में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति की बैठक हुई. जिसमें विशेष रूप से सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीमती जोबा माझी, मंत्री दीपक बिरुवा जी, जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, सिंहभूम जिला समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला में आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित सदस्य, विभिन्न प्रखंडों के जिला सदस्य, जिला में निवास करने वाले सभी केन्द्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न वर्ग संगठनों के जिला पदाधिकारी, जिला सोशल मीडिया के सभी सदस्य, सभी प्रखंड/नगर समिति के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित हुए. बैठक में सिंहभूम जिला समिति की ओर से सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीमती जोबा माझी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई.(नीचे भी पढ़े)


बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तथा सभी विधायकों ने हर हाल में सिंहभूम लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने पर बल दिया.लोकसभा चुनाव के घोषणा के साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनाव जीतने की तैयारी में जुट गए हैं. बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया कर हमें इसका बदला लेना है. इस दौरान उन्होंने झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इंडी गंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का आह्वान किया.मौके पर लोकसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु विधानसभा स्तरीय प्रभारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री श्री दीपक बिरुवा एवं हरिलाल करजी होंगे. (नीचे भी पढ़े)

मझगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक निरल पूर्ति एवं जिला सचिव सोनाराम देवगम, जगन्नाथपुर के लिए मंत्री दीपक बिरुवा, जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान एवं बामिया माझी होंगे. इसी प्रकार मनोहरपुर में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य सह केन्द्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो एवं जिला संगठन मंत्री सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत यादव होंगे. चक्रधरपुर के लिए विधायक सुखराम उरांव एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरीन होंगे. चुनाव अभियान में तेजी लाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह बूथ सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 17 अप्रैल को कुमारडुंगी में मझगांव विधानसभा, 18 अप्रैल को सरनाडीह में चाईबासा विधानसभा और पोदनासाई जगन्नाथपुर में जगन्नाथपुर विधानसभा, 19 अप्रैल को बनमालीपुर में चक्रधरपुर विधानसभा तथा 20 अप्रैल को आनंदपुर में मनोहरपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह बूथ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. आगामी 21 अप्रैल को रांची में इंडिया महागठबंधन की ओर से न्याय उलगुलान महारैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प सिंहभूम जिला से कम से कम बीस हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए भी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को विधानसभा एवं प्रखंडवार जिम्मेदारी सौंपा गया है. पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी 23 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस अवसर पर सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक पंचायत से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहेंगे. (नीचे भी पढ़े)

बैठक में पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी,मंत्री दीपक बिरुवा,जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य सह जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह जिला संगठन मंत्री रंजीत यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, प्रेम गुप्ता, इकबाल अहमद, दिनेश चन्द्र महतो, सुभाष बनर्जी, मानाराम कुदादा, विकास गुप्ता, इजहार करीम राही, सुनील सिरका, मोनिका बोयपाई, प्रदीप महतो, डोमा मिंज, अजय कच्छप, विनय प्रधान, सोमबारी बहान्दा, अभिषेक सिंकु, कैसर परवेज, मदन बोदरा, अर्जुन बानरा, सनातन पिंगुवा, मो० मोजाहिद, दिनेश गुप्ता, अकबर खान, सोहेल अहमद, सतीश सुंडी, राहुल तिवारी, सुशील बुड़ीउली, हरिलाल करजी, रिमु बहादुर थापा, बलवंत गोप, राज तुबिद, जवाहर बोयपाई, बिजय सिंह बारी, तुराम बिरुली, शशिभूषण पिंगुवा, राजेश पिंगुवा, संदेश सरदार, चुमनलाल लागुरी, एमानुएल बेक, सुरेश सुरीन, हरिश बोदरा, बामिया माझी, पार्वती किड़ो, अशोक दास, वृन्दावन गोप, मो० तबारक, दुनू लोमगा, सोहन माझी, ताराकान्त सिजुई, विश्वनाथ बाड़ा, महेन्द्र तिरिया, मनोज लागुरी, राजश्री बानरा, परगना सोय, राजकिशोर बोयपाई, मंजीत हासदा, संदीप बोयपाई, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading