WOMENS ALLERT : महिला घर में बना रही थी दाल, कुकर का ‘सिटी’ उड़कर आंख में धंसा, नहीं बची आंख

राशिफल

रांची : हर घर में भी सेफ्टी पर ध्यान देने की जरूरत है. हादसा बोलकर नहीं आता है, बस इसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है. रांची के मुरहु इलाके की घटना महिलाओं को सतर्क करने के लिए काफी है. मुरहु की रहने वाली बिरसी मुंडा (57) अपने घर में दाल बना रही थी. प्रेसर कुकर में दाल चढ़ायी थी. कुकर का सिटी ही नहीं बज रहा था. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद बिरसी मुंडा कुकर का सिटी को हल्का उठायी कि सिटी अचानक से प्रेसर के साथ उछलकर सीधे महिला की बायीं आंख में ही जा धंसी. उसकी चीख-पुकार सुनकर लोग आये और घर के लोग भी किसी तरह आये और तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका तत्काल मरहम पट्टी किया गया, लेकिन सिटी नहीं निकाला जा सके. सिटी स्कैन जब कराया गया तब पता चला कि उसकी बायीं आंख और सिर के बीच वाली हड्डी के बीचोबीच सिटी फंसी हुई है. इसके बाद काफी मुश्किलों के बाद रांची के एक अस्पताल में उसका ऑपरेशन कर सिटी को निकाला गया. कुकर की सिटी आंख के अंदर थी और ब्रेन के नजदीक थी. ऑपरेशन करने के बाद उसकी आंख से 7 सेंटीमीटर लंबा और 3 सेंटीमीटर चौड़ा सिटी को निकाला जा सका. हालांकि, उसकी बायीं आंख नहीं बच पायी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!