Jharkhand kshatriya mahila sangh – झारखंड क्षत्रिय महिला संघ के महिला दिवस और होली को लेकर रंगारंग कार्यक्रम, दिखी झाकियां

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय महिला संघ द्वारा महिला दिवस एवं होली के अवसर पर जमशेदपुर के रंगमा मंदिर मैदान में कार्यक्रम “हिलोर” आयोजित किया गया. कार्यक्रम सभी इकाई अध्यक्ष एवं केंद्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथि रीतू सिंह, संरक्षिका पूनम सिंह, सत्या सिंह, सीता सिंह, सुमित्रा सिंह, अध्यक्ष डॉ कविता परमार, महासचिव मंजू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. होली के परिधानों में सभी क्षत्रानियां कार्यक्रम में आई थी. टी एम एच की न्यूरो विशेषज्ञ डॉ रीतू सिंह को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. क्षत्रिय महिला संघ के 15 इकाइयों सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, बागबेड़ा, सोनारी, टेल्को बिरसानगर, जुगसलाई, सुंदरनगर, गोविंदपुर, आरआईटी, आदित्यपुर, मानगो, बारीडीह, बिस्तुपुर, साकची की क्षत्रानियाँ कार्यक्रम में शामिल हुईं. होली के विभिन्न रंग और विभिन्न इकाइयों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति हिलोर का मुख्य आकर्षण रहा. 500 से ज्यादा क्षत्रानियां शामिल हुई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!