बहरागोड़ा : शिकारीसाई को पछाड़ कर डुमुरडीहा की टीम बनी विजेता

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत के पाटबेड़ा गांव में जय मां काली संघ क्लब के तत्वावधान में एकदिवसीय फुटबाल प्रतिजोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता समीर महंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. प्रतियोगिता का फाईनल मैच डुमुरडीहा फुटबॉल टीम और शिकारीसाई टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के खिताब पर डुमुरडीहा की टीम ने कब्जा जमा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री महंती ने कहा कि भाजपा सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में कमल क्लब का गठन किया है. खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना सकते हैं. खिलाड़ी एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी. समारोह में विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर परअरुण बारीक, राजीव लंका, रुद्र प्रताप महतो, प्रभाष नायक, राजेश मिश्रा, कमेटी के दुर्गा नायक, संजीव नायक, समीर नायक समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!