स्टूडेंट जोनJamshedpur-Admission-in-Gurukul-and-Kaushal-College : कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन...
spot_img

Jamshedpur-Admission-in-Gurukul-and-Kaushal-College : कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित, देखें कहां कौन-कौन से कोर्स व कितनी सीटें

राशिफल

जमशेदपुर : जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज में नामांकन के लिए जिले के योग्य विद्यार्थियों से आवेदन करने की अपील की गयी है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार एवं PanIIT Alumni Reach for India Foundation के संयुक्त प्रयास से प्रेझा फाउंडेशन को एक विशेष परियोजना के रूप में गठित किया गया है, जिसका मूल उददेश्य युवाओं का कौशल विकास करते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ना है। वर्तमान में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा कुल 27 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कॉलेज, ए आईटीआई कॉलेज (मैन्युफैक्चरिंग एवं कोम्मी. शेफ़) में संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में अगले सत्र के लिए कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है। (नीचे भी पढ़ें)

एक नजर : कहां कितनी सीटें व कोर्स
कोर्स/कल्याण गुरूकुल/कौशल कॉलेज,योग्यता/अवधि, सीटों की संख्या
मैन्युफैक्चरिंग/कल्याण गुरुकुल, धानचटानी, पूर्वी सिंहभूम/ 10th पास, पुरुष/2 महीने/ 100
सिविल कन्स्ट्रक्शन/ कल्याण गुरुकुल, सिन्नी, सरायकेला/ 5th पास, पुरुष/ 2 महीने/ 100
सिलाई मशीन ऑपरेटर/कल्याण गुरुकुल, चाईबासा/ 5th पास, महिला /2 महीने/100
कोम्मी शेफ़ ( पाक कला)/ ITI कौशल कॉलेज, राँची/ 10th पास, महिला/ 1 साल/ 90
मैन्युफैक्चरिंग/ ITI कौशल कॉलेज, राँची/ 10th पास, महिला/ 1 साल/ 90 (नीचे भी पढ़ें)

बताया गया है कि नामांकन के लिए आवेदक की आयु सीमा 18-28 वर्ष होनी चाहिए। कल्याण गुरुकुल, धानचटानी के प्रिंसिपल एमपी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार https://app.prejha.org पर लॉगइन कर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। प्रेझा फाउंडेशन द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवक एवं युवतियों को मोबिलाइज करते हुए नामांकित करने का प्रयास हर स्तर पर किया जा रहा है। नामांकन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए एमपी शर्मा, मोबाइल नं-8839397780 एवं नीरज कुमार, मोबाइल नं- 6204753040 पर संपर्क किया जा सकता है।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading