jamshedpur-rvs-engineering-college-आरवीएस कॉलेज में चला प्लेसमेंट ड्राइव, जुस्को सुपर 20 के दो छात्रों का चयन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आरवीएसकॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में जुस्को द्वारा चयनित सुपर 20 एवं आरवीएस कॉलेज के पास आउट छात्रों (2018-22) निशु कुमारी और सौरभ कुमार केशरी का प्लेसमेंट कोडीटास पुणे एवं नाथकॉर्प रांची में चयन हुआ है. टेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ विक्रम शर्मा ने कहा पिछले दिनों समपन्न हुए कैंपस ड्राईव में इन दोनों छात्रों का चयन हुआ. बतातें चले कि जुस्को हर वर्ष ऐसे गरीब 20 छात्र-छात्राओं का चयन करता है जो मेघावी होते हैं एवं उनके अध्ययन का सारा खर्च कम्पनी उठाती है. ये बच्चे झारखंड के किसी तकनीकि कॉलेज में पढ़ सकते है. इसी आधार पर ये छात्र आरवीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने इन दोनों मेंधावी छात्रों के चयन की सराहना की हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने जुस्को के द्वारा गरीब पृष्टभूमी के छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने को एक अति सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने दोनों छात्रों को बधाई दी. संस्थान के निदेशक प्रो डॉ आरएन गुप्ता ने छात्रों के चयन पर हर्ष जताया. प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश कुमार तिवारी ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के चयन में शिक्षको का बड़ा योगदान है. जुस्को के तरफ से मधुरिमा ने बच्चों को बधाई दी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!