jharkhand-fit-india-quiz-बच्चों की शारीरिक शिक्षा को लेकर होगा ‘फिट इंडिया क्विज’, जानें बच्चे कैसे बन सकते हैं हिस्सा

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : कोरोना काल से पहले जब स्कूल जाकर पढ़ना होता था, तब स्कूलों में बच्चों की शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक पूरा पीरियड फिटनेस पर होता था. इसके लिए बच्चे काफी उत्साहित होते थे. परन्तु कोरोना काल में स्कूल बंद के साथ इन सारी एक्टीवीटिज पर भी रोक लग गया है. इन दिनों स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं तो नहीं चलती, परन्तु आनलाइन ही स्कूलों में खेल शिक्षक द्वारा कार्यक्रम और व्यायाम का अभ्यास कराया जाता है. बच्चे फिट रहें, इसके लिए शिक्षक विभिन्न खेल का आयोजन करते है. खेल व शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ‘फिट इंडिय क्विज’ का आयोजन किया जाएगा. फिट इंडिया क्विज में न केवल बच्चे, बल्कि स्कूली संस्थान भी हिस्सा ले सकते हैं. इसमें न केवल झारखंड बल्कि देश भर के सभी बच्चे हिस्सा ले सकते है. इसमें रजिस्ट्रेशन एक से 30 सितंबर तक कराया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में कुल चार राउंड होंगे. जिसमें पहला राउंड स्कूली स्तर पर होगा. दूसरा राउंड क्विज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिया जायेगा. तीसरा राउंड राज्य स्तर पर होगा. इसमें सफल प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के बच्चे शामिल हो सकते है. क्विज के तहत कक्षा आठ तक के सवाल पूछें जाएंगे. भारत सरकार के खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया मिशन के तहत क्विज का आयोजन पूरे देश भर में किया जाएगा. इसकी जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने दी है. fitindia.in की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर क्विज का हिस्सा बन सकते है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!