kolhan-university-कोल्हान विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, विद्यार्थी 27 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

राशिफल


जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत दी है. परीक्षा विभाग ने फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 27 अगस्त तक परीक्षा फॉम भर सकते है. फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी कोल्हान की आफिशियल वेबसाइट kolhanuniversity.ac.in पर आवेदन कर सकते है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी. वहीं 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 से 31 अगस्त तक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी विद्यार्थी का आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. विदित हो कि सर्वर में गड़बड़ी के कारण कई छात्रों द्वारा आवेदन फॉर्म नहीं भरा जा सका था, इन छात्रों द्वारा अभाविप के बैनर तले जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य डॉ अमर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा था,जिसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी की गयी है. वहीं कोल्हान द्वारा सभी कॉलेजों को इससे संबंधित सूचना दी जा चुकी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!