स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1844-येल विश्वविद्यालय में डेल्टा कप्पा एप्सिलन सोसायटी की स्थापना हुई थी.
1870-अमेरिकी कांग्रेस ने संयुक्त राज्य अमेरिकी न्याय विभाग की स्थापना की थी.
1897-पुणे में चाफेकर बंधुओं ने तत्कालीन जिलाधिकारी वाल्टर चार्ल्स रैण्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
1900-भारतीय स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष का जन्म हुआ था.
1906-स्वीजन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया था.
1922-फिलिपिनी अभिनेत्री मोना लिसा का जन्म हुआ था.
1932-भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी का जन्म हुआ था.
1932-भारत के प्रसिद्ध कवि जगन्नाथदास रत्नाकर का निधन हुआ था.
1939-नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से अलग होकर फॉरवर्ज ब्लॉक की स्थापना की थी.
1946-भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉडर्स क्रिकेट मैदान में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ था.
1948-भारत के सम्राट का खिताब उनकी महामहिम, यूनाइटेड किंगडम के राजा का खिताब से हटा दिया गया था.
1950-भारतीय सिनेमा के अभिनेता टॉम अल्टर का जन्म हुआ था.
1988-लेखक भदन्त आनन्द कौसल्यायन का निधन हुआ था.
2000-हिन्दी के कवि केदारनाथ अग्रवाल का निधन हुआ था.
2007-सुनीता विलियम्स ने अपनी टीम के साथ घरती पर वापस लौटीं थी.
2009-भारत में सबसे लंबा सूर्यग्रहण 21वीं सदी में दिखाई दिया था.
2014-भारतीय निदेशक राम नारायणन का निधन हुआ था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading