
जमशेदपुर : टेल्को मज़दूर यूनियन की बैठक एस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गोविंदपुर स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में दिवंगत साथियों को नमन किया गया. इसके बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा सन 2021 जनवरी से महीने में दो-दो दिन किए जा रहे ब्लॉक क्लोजर पर चर्चा करते हुए बाई सिक्स मजदूरों के जीवन यापन में हो रहे परेशानियों पर चर्चा की गई. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को 4 कोड में समाहित कर लागू करने के सवाल पर एक रणनीति संघर्ष के लिए बनाई गई, जिसमें 200 ठेका मजदूरों को जोड़ कर स्थाई एवं अस्थाई मजदूरों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. यूनियन की ओर से बताया गया है कि संघर्ष की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी. यूनियन की ओर से कहा गया है कि 12 घंटे की ड्यूटी की पाली करने का निर्णय अंदर ही अंदर औधोगिक घराने में चल रही है, जिसको टेल्को मजदूर यूनियन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. टाटा मोटर्स प्रबंधन सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी घोषित कर 4 दिनों की कार्य प्रणाली में 12 घंटे की ड्यूटी निर्धारित करने का प्लान अंदर ही अंदर बना रहा है, जिसकी सूचना एटक के राष्ट्रीय नेतृत्व को दी जायेगी. बैठक में देश के डिफेंस उद्योग को निजीकरण के हाथों में देने की तैयारी की निंदा की गई. डिफेंस के मजदूरों को अध्यादेश के जरिए हड़ताल करने की पाबंदी की भी निंदा की गई. बैठक में टेल्को मजदूर यूनियन के महासचिव अम्बुज कुमार ठाकुर, जयशंकर प्रसाद, राजीव कुमार, संजय सिंह, के अलावा ठेका मजदूर उपस्थित थे.