jamshedpur-electricity-employees-झारखंड राज्य बिजली विभाग के जीएम के साथ वार्ता में कांग्रेसियों ने दिखाये तेवर, ऊर्जा मित्रों की समस्या का समाधान के लिए 10 सितंबर तक का डेडलाइन, फिर होगा हड़ताल

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड राज्य बिजली विभाग के महाप्रबंधक के विशेष अनुरोध पर उनके कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता ऊर्जा मित्र के हड़ताल को खत्म करने हेतु बुलाया गया था परंतु मैनपावर सप्लाई करने वाले कंपनी की उदासीन रवैया को लेकर मजदूर प्रतिनिधि बिफर गए थे, क्योंकि लगातार बैठकों का सिलसिला जारी रहने के बावजूद भी कंपनी के तरफ से हर बार निर्णय लेने वाले जिम्मेवार पदाधिकारी का नहीं होना और पूर्व में किए गए अपने वादा को पूरा नहीं करना शामिल था. साथ ही साथ मजदूर प्रतिनिधि आनंद बिहारी दुबे का स्पष्ट कहना था कि किसी भी सूरत में पिछला जो वेतन मिलता था उससे कम वेतन पर कोई बात नहीं होगी. दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है, हर चीज महंगी हो रही है, फिर वेतन में कटौती किस आधार पर, कंपनी की तरफ से आए प्रतिनिधि का कहना था कि हम लोगों ने कम रेट पर काम लिया है इसलिए हम लोग पुराने रेट पर पेमेंट नहीं कर सकते. इसके बाद मजदूर प्रतिनिधि जब उठकर जाने लगे तब बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के विशेष आग्रह पर कि वे लोग अगस्त महीने का बिलिंग का कार्य जारी रखें. वे लोग वादा करते है कि 10 सितंबर से पहले सभी लोगों की सारी समस्याओं का निवारण लिखित सहमति पत्र द्वारा कर दिया जाएगा अन्यथा मैन पावर सप्लाई कंपनी के एग्रीमेंट को रद्द करते हुए कंपनी पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाएगी. इस पर मजदूर प्रतिनिधियों ने यह कहते हुए कि वे लोग मैनपावर सप्लाई करने वाले कंपनी की बात पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं, परंतु विभाग द्वारा किया गया आग्रह के चलते उनकी भी एक मौका दिया जा रहा है ताकि उर्जा मित्रों का स्थाई निराकरण निकाला जा सके और उनके ही कहने पर अगस्त महीने का बिलिंग कार्य बचे हुए 9 दिनों के अंदर पूर्ण करने का कोशिश किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को भी किसी तरह का परेशानी ना हो और सरकार के राजस्व की भी नुकसान ना हो और यह अंतिम मौका होगा. यदि इसके बाद भी ऊर्जा मित्रों का कंपनी के साथ समझौता नहीं होता है तो फिर से 10 सितंबर के बाद हड़ताल पर चले जाएंगे. इस वार्ता में मुख्य रूप से विद्युत विभाग कोल्हान अंचल के सभी कार्यपालक पदाधिकारी के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से घाटशिला एवं चाईबासा विधानसभा के प्रभारी विजय यादव, सामंत कुमार के अलावा कोल्हान प्रमंडल के कांग्रेस प्रवक्ता अतुल गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, उर्जा मित्रों की ओर से निर्मल मिश्रा, पप्पू कुमार, विकास मिश्रा, देवव्रत सिंह, मुकेश पासवान, करण रंजन, इत्यादि बैठक में उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!