कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-founders-day-जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस को लेकर...
spot_img

tata-steel-founders-day-जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस को लेकर तैयार हो रहा जमशेदपुर, टाटा स्टील ने की कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह तैयारियां, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा लेंगे हिस्सा, जानिये क्या होगी जुबिली पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था, कहां 32 गोलचक्करों पर लग रही लाइटिंग, किन बिल्डिंगों को सजाया जा रहा, कैसे लोग ले सकेंगे इस कार्यक्रम में हिस्सा, क्या है इस बार का थीम जानें

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा (जेएन टाटा) की 182 वीं जयंती मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जेएन टाटा ने वर्ष 1870 के दशक में मध्य भारत में एक कपड़ा मिल के साथ अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू की. उनकी दूरदृष्टि ने भारत में स्टील और बिजली उद्योग को प्रेरित किया, तकनीकी शिक्षा की नींव रखी और भारत को औद्योगिक देशों की श्रेणी में लाने में मदद की. जमशेदपुर के बेल्डीह क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी पूरी तैयारी की जानकारी दी गयी. इस संवाददाता सम्मेलन में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी तरुण डागा और जुस्को के सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि हर साल 3 मार्च को टाटा स्टील अन्य टाटा समूह की कंपनियों के साथ संस्थापक की जयंती मनाती है और इसके मूल में सामुदायिक कल्याण के साथ औद्योगिक भविष्य की उनकी दृष्टि अंतर्निहित है. इस वर्ष के संस्थापक दिवस का विषय “एजाइल टुडे फॉर अ सस्टेनेबल टुमौरो’(चपलता आज एक सतत कल के लिए) है. टाटा स्टील समेत सभी सफल प्रतिष्ठानों ने कार्यस्थल संस्कृति और पर्यावरण में ‘एजीलिटी’(चपलता) की महती आवश्यकता को स्वीकार किया है. ‘एजीलिटी’ हमेशा सबसे पहली पंक्ति में रही है और बदलाव को धारण करने और इसे प्रभावी करने के लिए यह लीडरों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण गुण-धर्म है. टाटा स्टील ने एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है, जो कर्मचारियों और स्टेकहोल्डरों को नए क्षितिज का पता लगाने में सक्षम बनाता है और नवाचार व उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए विफलताओं से सिखाता है. इन प्रयासों ने समय के साथ टाटा स्टील जैसे संस्थानों को टिकाऊ बनने में सक्षम बनाया. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य और हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने संस्थापक जेएन टाटा की विरासत को आगे बढ़ाएं. एक सस्टेनेबल कल के लिए उनका जुनून और संकल्प आज भी हमारे द्वारा किए गए हर काम में प्रतिध्वनित होते हैं. हमें उनकी 182वीं जयंती पर उनके इस विजन का जश्न मनाने पर गर्व है. इस वर्ष, कोविड-19 के मद्देनजर समारोह सादगी के साथ मनाया जाएगा. हालांकि, संस्थापक को श्रद्धांजलि देने की भावना बरकरार है और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए सीमित शारीरिक भागीदारी के साथ कुछ कार्यक्रम होंगे. इसके तहत जुबिली पार्क में संस्थापक को श्रद्धांजलि दी जायेगी. दो मार्च को जुबिली पार्क में शाम छह बजे संस्थापक की प्रतिमा पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और एमिरट्स चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पहले लाइटिंग का उदघाटन करेंगे. जुबिली पार्क में लाइटिंग आम लोगों के लिए नहीं खोली जायेगी. यहां सिर्फ संस्थापक की प्रतिमा के सामने वाले एरिया और मुगल गार्डेन यानी बीच के फव्वारे वाले एरिया में लाइटिंग होगी, जिसको देखने के लिए लोग नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर के टाटा स्टील वर्क्स मेन गेट पर संस्थापक दिवस समारोह में इस बार किसी तरह का कोई प्रदर्शनी नहीं होगी. कुछ लोगों के साथ सभी विभागों और कंपनियों के प्रतिनिधि जाकर पुष्प अर्पित कर संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसमें भी गिने चुने लोगो को ही आमंत्रित किया गया है. चाणक्य चौधरी ने बताया कि जमशेदपुर वर्क्स परिसर में स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी लगेगी, लेकिन एसएनटीआइ की प्रदर्शनी को रोक दिया गया है. सीनियर सिटीजन समेत अन्य लोगों को नहीं बुलाया गया है. बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में किसी तरह का कोई प्रदर्शनी नहीं होगी. वहां सिर्फ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जायेंगे. वहां संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर वहां अपना संदेश देंगे. इस दौरान टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा हिस्सा ले सकते है. इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. संस्थापक दिवस पर खेल का आयोजन जरूर किया जायेगा, जिसमें चुनिंदा लोगों को ऑनलाइन का लिंक दिया जायेगा, जिसके माध्यम से लोग लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल गतिविधियों को “नो कॉन्टैक्ट“ स्पोर्ट्स जैसे रनिंग, लॉन्ग जंप और रेस वॉक तक सीमित रखा जाएगा. कोरोना को देखते हुए बाहर या विदेशों से कोई भी मेहमान नहीं आ रहे है. रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन के अलावा कोई भी बाहरी लोग इसमें शामिल नहीं हो रहे है. टाटा स्टील के वीपी ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में कम से कम लोग रहे, मास्क के साथ रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहे, इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है.
जमशेदपुर के इन 32 गोलचक्करों पर हो रही है लाइटिंग (नीचे संस्थापक दिवस से जुड़ी खबरें पढ़ें. )

  • कदमा सोनारी लिंक रोड गोलचक्कर
  • टाटा स्टील एमडी के बंगला के सामने वाले पीएन बोस की प्रतिमा वाले गोलचक्कर
  • साकची जुबिली पार्क चौक
  • चमरिया गेस्ट हाउस गोलचक्कर
  • आरडी टाटा गोलमुरी गोलचक्कर
  • बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन गोलचक्कर
  • मानगो गोलचक्कर
  • रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस वाले गोलचक्कर
  • बेल्डीह चर्च गोलचक्कर
  • टिनप्लेट काली मंदिर गोलचक्कर
  • बारीडीह पांडेय पार्क
  • बारीडीह बाजार चौक
  • जुस्को गोलचक्कर
  • लेडी गांधी दोराबजी पार्क गोलचक्कर
  • बाग ए जमशेद गोलचक्कर
  • साकची मुख्य गोलचक्कर
  • एग्रिको सिग्नल क्रॉसिंग
  • बिष्टुपुर सेंटर प्वाइंट होटल वाला गोलचक्कर
  • कदमा जीटी हॉस्टल 1 गोलचक्कर
  • कदमा फ्लैट गोलचक्कर
  • कदमा गणेश पूजा मैदान गोलचक्कर
  • कदमा सोनारी लिंक रोड आर्ट स्कूल के पास का गोलचक्कर
  • कदमा रंकिणी मंदिर गोलचक्कर
  • टाटा पिगमेंट गेट के सामने का गोलचक्कर
  • बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग गोलचक्कर
  • बिष्टुपुर रीगल गोलचक्कर
  • बिष्टुपुर रीगल गोलचक्कर का दूसरा एरिया
  • बिष्टुपुर शांति हरि टावर के सामने का गोलचक्कर
  • टीएमएच गोलचक्कर
  • बेल्डीह चर्च गोलचक्कर
  • सर्किट हाऊस के पास वाला गोलचक्कर
  • आदित्यपुर पुल के सामने का गोलचक्कर
    जमशेदपुर के इन बिल्डिंग में होगी सजावट
  • बिष्टुपुर टाटा वर्कर्स यूनियन बिल्डिंग
  • जुस्को यूनियन ऑफिस
  • टीएमएच
  • रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस
  • साकची पारसी मंदिर
  • टाटानगर रेलवे स्टेशन
  • आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर
  • बेल्डीह चर्च स्कूल
  • बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम कॉलेज गेट के सामने
  • टाटा पिगमेंट गेट के सामने
  • नार्दन टाउन चर्च व स्कूल ऑफ होप
  • बिष्टुपुर पोस्टल पार्क
  • गोलमुरी क्लाक टावर गोल्फ कोर्स
    टाटा स्टील परिसर में निकलने वाले जुलूस में ये सारे विभागों के लोग लेंगे भाग-मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील यूटिलिटीज यानी जुस्को, जेमीपोल, टीआरएफ, टिनप्लेट कंपनी, टाटा पिगमेंट, टाटा एसेट्स मैनेजमेंट, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट, टाटा एआइए, टाटा ब्लूस्कोप, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, हिमालय स्टील मिल सर्विसेज, तार कंपनी, टाटा कैपिटल, ग्रुप फाइनांस, टीसीइ, जेसीएपीसीपीएल, टाटा स्टील सेफ्टी, ओएचएस, इनवायरमेंट, सस्टेनेबिलिटी, आइबीएमडी, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट, वोल्टास, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी, ट्यूब डिवीजन, टीक्यूएम इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट, टाटा पावर, टीसीएस, टेक्नॉलॉजी एंड न्यू मैटेरियल बिजनेस, रॉ मैटेरियल डिवीजन, आयरन मेकिंग, स्टील मैनुफैक्चरिंग डिवीजन, शेयर्ड सर्विसेज, कारपोरेट सर्विसेज सिक्यूरिटी, फायर सर्विसेज, टीएफए एंड स्पोटर्स, टीएसएएफ, सीएसआर, एविएशन, कारपोरेट कम्यूनिकेशन, सप्लाइ चेन, एचआरएम डिवीजन, जेनरल ऑफिस, मेटल जंक्शन
[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading