tata-steel-decision-टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर के एलॉटमेंट पर 31 दिसंबर तक लगी रोक, रिटायरमेंट के बाद क्वार्टर छोड़ने की मियाद बढ़ायी गयी

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टरों के आवंटन समेत अन्य मसलों को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा की गयी. इस दौरान क्वार्टर के एलॉटमेंट के सिस्टम पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावा रिटायमेंट के बाद क्वार्टरों को खाली करने को लेकर भी चर्चा की गयी. टाटा स्टील के इंप्लाइज रिलेशन के हेड संजय कुमार के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक के दौरान यह बताया गया कि क्वार्टरों के एलॉटमेंट को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान यह भी बताया गया कि क्वार्टरों के सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाना चाहिए. एस्टेट विभाग को लेकर होने वाली परेशानियों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान यह फैसला लिया गया कि कंपनी के क्वार्टर के एलॉटमेंट को 31 दिसंबर तक रोक दी जायेगी. सामान्य तौर पर सीनियरिटी के हिसाब से लोगों का आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किया जाता था, जिसको तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. यह रोक 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके अलावा वऐसे लोग जो कोविड-19 के दौरान रिटायर हो चुके है और उनको हर हाल में क्वार्टर खाली करने को कहा गया था, उनको अभी तत्काल क्वार्टर खाली नहीं करना पड़ेगा. वे लोग चाहे तो 31 अक्तूबर तक अपने क्वार्टर को रख सकते है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. आपको बता दें कि मार्च के बाद कई लोग रिटायर हुए है, जिसको लेकर क्वार्टर को सरेंडर करने का दबाव सारे कर्मचारी झेल रहे थे. इस बीच यह राहत दी गयी कि कोविड-19 के असर के दौरान तक लोग क्वार्टर खाली नहीं करें. हर माह इसको एक्सटेंशन दिया जाता रहा और एक बार फिर से 31 अक्तूबर तक के लिए इसका एक्सटेंशन दे दिया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!