Tata workers union committee meeting – टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों को मिलेगा हायर एजुकेशन बेनीफिट, एनएस ग्रेड और एसोसिएट्स समेत तमाम ग्रेड के कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन, जानें क्या हुआ कमेटी मीटिंग में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग शनिवार को जमशेदपुर के साकची स्थित नये बारी क्लब हाऊस में हुआ. यूनियन के अपने सभागार में रिपेयरिंग जॉब होने के कारण इस बार वहां इसका आयोजन किया गया. कमेटी मीटिंग की शुरुआत में पहले तो दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद पिछले मीटिंग के मिनट्स को पढ़कर यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह ने सुनाया. सतीश सिंह के गले में दिक्कत होने के कारण सहायक सचिव सरोज सिंह ने इसे पढ़ा. मीटिंग के मिनट्स को पारित करने के बाद कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने एकाउंट पेश किया. हरिशंकर सिंह के एकाउंट्स पर कमेटी मेंबर एके गुप्ता ने आपत्ति जतायी, जिनकी आपत्तियों को हरिशंकर सिंह ने दूर किया. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान सेवानिवृत होने वाले कमेटी मेंबरों को विदाई दी गयी. जिन लोगों को विदाई दी गयी, उसमें भाष्कर तिवारी, आरआर शरण, सूरज यादव, गोपाल लाल और पीके दास थे जबकि कर्मचारी से ऑफिसर बने विक्रम शर्मा को भी यहां विदाई दी गयी. इस दौरान रिटायर होने वाले सारे कमेटी मेंबरों ने अपने अनुभव को साझा किया और यूनियन को और मजबूत बनाने पर बल दिया और कहा कि यूनियन काफी बेहतर काम कर रही है और अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु सबको लेकर चल रहे है, जिसके लिए सभी ने उनकी तारीफ की. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कमेटी मेंबरों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शुरूआत में ही कमेटी मेंबर आरसी झा द्वारा लिखकर दिये गये आवेदन का जवाब दिया और कहा कि उनको अगली बैठक में प्राथमिकता दी जायेगी, क्योंकि इस बार एनी अदर मैटर को शामिल नहीं किया गया है. एक व्यक्ति को बोलने दिया जायेगा तो और लोग भी चाहेंगे कि उनको बोलने दिया जाये. (नीचे भी पढ़ें)

अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी हितों में कई काम हुए है और आगे भी होंगे
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मीटिंग के दौरान अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कमेटी मेंबरों को संबोधित किया. उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार कर्मचारी हित में काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि एस्टेट, लैंड, मार्केट का आरओ कराया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसी तरह सीएसआर, एचएसएम आइएम विभाग के अलावा वर्षों से रुके ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस का आरओ भी कराया गया है. यह एक सफलता के सामान है. उन्होंने पुरी सेमिनार और इंटक दिल्ली के अधिवेशन की भी जानकारी कमेटी मेंबरों को दी. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के कई लेवल पर प्रोमोशन रुका हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)

उन सारे प्रोमोशन के मसले का हल निकाला जायेगा. उन्होंने बताया कि एनएस ग्रेड का चार ब्लॉक बना है. लेकिन तीन ही ब्लॉक का लाभ सबको मिल पाया है. इस कारण सभी के स्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएट्स कल्चर के सारे लोग सीनियर एसोसिएट के बाद प्रोमोशन के लिए रुके हुए है. (नीचे भी पढ़ें)

ऐसे में प्रोमोशन को लेकर यूनिफार्म स्ट्रक्चर बनाया जायेगा. इसके अलावा बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में डिप्लोमा करने वाले कर्मचारियों को हायर एजुकेशन बेनीफिट अभी नहीं मिल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि डिप्लोमा ट्रेनिंग करने वालें को हायर एजुकेशन बेनीफिट दिलाने के लिए हम लोगों ने बातचीत की है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले माह एमडी टीवी नरेंद्रन सीधे कमेटी मेंबरों से रुबरु होंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!