
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छिनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली (मानगो से सटे हुए इलाके) निवासी मो अमन और शाहिद अंसारी शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से चार मोबाइल के अलावा एक पर्स और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है. पूछताछ में दोनो ने बताया कि अब तक दोनो अपराधियों द्वारा 7 फरवरी को साकची के लाइफ लाइन अस्पताल के पास और 23 और 27 फरवरी को गोलमुरी थाना क्षेत्र से मोबाइल छिनतई की थी. घटना की जानकारी देते हुए एएसपी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों छीने हुए मोबाइल को ओएलएक्स के माध्यम से बेच देते थे. एक मोबाइल को दोनो बेच भी चुके थे. पुलिस ने मोबाइल को बरामद भिंकर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.