Jamshedpur : बर्मामाइंस में ट्रक चालक का मोबाइल चोरी करने का फरार आरोपी 15 माह बाद पकड़ाया, गया जेल

राशिफल

जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के पास ट्रक चालक का मोबाइल चोरी करने के मामले में भुइयाँडीह बल्ले काम्प्लेक्स निवासी नीलकमल राम को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है. 15 माह से नीलकमल फरार चल रहा था. घटना नौ नवंबर 2020 की है. उस वक्त नीलकमल का साथी सुजल सिन्हा उर्फ राजा मोके से ही पकड़ा गया था. नीलकमल तभी से फरार चल रहा था. न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. नीलाकमल का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. सीतारामडेरा में ही केवल चोरी, छिनताई, लूट, मारपीट के पांच मामले दर्ज है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!