क्राइमjharkhand-youth-murdered-in-gujrat-झारखंड के युवक की गुजरात में निर्मम हत्या, पत्नी के साथ अवैध...
spot_img

jharkhand-youth-murdered-in-gujrat-झारखंड के युवक की गुजरात में निर्मम हत्या, पत्नी के साथ अवैध संबंध के कारण पति ने 18 बार चाकुओं से वारकर पहले घायल कर दिया, फिर गला रेंतकर की हत्या, सारी घटना सीसीटीवी में कैद-देखिये-हत्या करने का वीडियो-video-देखिये-video

राशिफल

सीसीटीवी में दिखी हत्या की वारदात देखिये-video-वीडियो

गुजरात : गुजरात के भरुच शहर के सोनेरी महल इलाके में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकुओं से गोदकर और गला रेंतकर हत्या कर दी. मृतक धनबाद का रहने वाला है, जो गुजरात में बिजनेस करता था. बताया जाता है कि मृतक का हत्यारे की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिससे गुस्से में आकर हुसैन जहीरुद्दीन मंसूरी ने अपने ही दोस्त अजहरुद्दीन अंसारी की निमर्मता से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह घटना तीन दिन पहले की बतायी जा रही है. इस घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. (नीचे देखे पूरी खबर)

बताया जाता है कि युवक ने 18 बार युवक को चाकू से हमला किया और फिर उसका गला रेंत दिया और फिर वहां से निकल गया. सीसीटीवी में साफ दिखता है कि मृतक अजहरुद्दीन जान की भीख मांगता रहता है, लेकिन जहीरुद्दीन का दिल नहीं पसीजता है और एक पर एक 18 बार उसके ऊपर वार करता है जब उससे भी मन नहीं भरता है तो उसका गला काटकर वहां से चला जाता है. हालांकि, उसी दिन वह गिरफ्तार हो जाता है, जिसमें उसने अपना अपराध को कबूल किया है. बताया जाता है कि भरुच शहर ए डिवीजन के पुलिस थाना में पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बताया कि मृतक उसका अच्छा दोस्त था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया था. आरोपी का कहना है कि इससे पहले वह कई बार अजहरुद्दीन को समझा चुका था, लेकिन वह नहीं माना, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी. मृतक धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी का रहने वाला है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!