पिता की विरासत को देशहित में बढ़ाने वाले सर दोराबजी टाटा याद किये गये

राशिफल

जमशेदपुर : देशहित में पिता के विरासत को आगे ले जाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सर दोराबजी टाटा को मंगलवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. उनके जन्मदिन पर यह श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के सामने स्थित दोराबजी टाटा पार्क में उनका 160वां जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन मौजूद थे. यहां टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे इरानी, पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सीएस चाणक्य चौधरी, रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस की प्रभारी मरलिन अंकलसरिया, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आ रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहा कि सर दोराबजी टाटा दूरद्रष्टा थे. आज उन्हीं के बदौलत टाटा साहब ने बीहड़ जंगल के बीच टाटा स्टील प्लांट की नींव रखी जो आज लाखों लोगों के रोजगार का प्रमुख केंद्र बिंदु है. इस मौके पर दोराबजी टाटा पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!