खबरAdityapur peace committee - आदित्यपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक,...
spot_img

Adityapur peace committee – आदित्यपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक, जुलूस व शोभायात्रा पर रहेगी विशेष नजर

राशिफल

आदित्यपुर: रामनवमी, चैती छठ और रमजान को लेकर बुधवार को आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की. मौके पर सदस्यों ने रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस, शोभायात्रा आदि पर विशेष निगाह रखने को लेकर चर्चा की. रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी ने फुटबॉल मैदान में शौर्य प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के साथ पेयजल, सफाई की व्यवस्था रखने का अनुरोध किया. बैठक में शौर्य प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों का मूल्यांकन कर उनका उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत करने की मांग की. साथ ही रामनवमी, चैती छठ, रमजान जैसे पवित्र माह में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने का अनुरोध किया.(नीचे भी पढ़े)

पार्षद नीतू शर्मा ने रामनवमी के जुलूस के दौरान बाइकर्स पर अंकुश लगाने और चोरी छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की बातें रखी. साथ ही सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों की सुरक्षा की मांग उठाई. इसके अलावा जय प्रकाश उद्यान में शाम को पेट्रोलिंग की बात रखी. चैती छठ के दौरान जय प्रकाश उद्यान छठ घाट में सफाई का भी मुद्दा उठाया.बैठक के दौरान पूर्व सरकारी अधिकारी रामचंद्र पासवान ने वार्ड 17 में प्रभात पार्क में जुआड़ियों के अड्डेबाजी का मुद्दा उठाया. और इसपर अंकुश लगाने की मांग की.बैठक में डिप्टी मेयर अमित सिंह ने कहा कि मूलभूत समस्याओं को छोड़ रामनवमी, सरहुल, रमजान माह और चैती छठ पर सदस्य विचार रखें ताकि पर्व त्योहार ठीक ढंग से मनाया जा सके.(नीचे भी पढ़े)

महिला नेत्री मीरा तिवारी ने रामनवमी अखाड़ों से महिलाओं को जोड़ने की बातें उठाई. मेयर विनोद श्रीवास्तव ने सभी मांगों पर गौर कर रामनवमी और चैती छठ के मौके पर शांति पूर्ण तरीके से व्यवस्था करने की बातें कही. उन्होंने रमजान के महीने में भी माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने की बातें सदस्यों को बताया. जय हनुमान अखाड़ा के लाइसेंसी पार्षद वीरेंद्र गुप्ता ने बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया. शोभायात्रा के लिए जिला प्रशासन से मिलने वाले वाहनों का मुद्दा भी उठाया. लाइसेंस में रूट निर्धारण में फेरबदल का भी मुद्दा उठाया.(नीचे भी पढ़े)

बैठक में डिप्टी मेयर अमित सिंह, अधिवक्ता ओम प्रकाश, थाना प्रभारी राजन कुमार, समाजशास्त्री रविन्द्र नाथ चौबे, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के महासचिव श्रीराम ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, मुस्लिम बस्ती के सदर मो यूनुस खान, मुख्तार आलम मंचासीन रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों में सुरेश धारी, जगदीश नारायण चौबे, रामचंद्र पासवान, अजय कुमार सिंह, पार्षद नीतू शर्मा, ममता बेज, अशोक सिंह, शेख नूर जहां, भगवान सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, बिशु हेम्ब्रम, मीरा तिवारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, राकेश रमन चौधरी, ब्रिज किशोर तिवारी, कुमार बिपिन बिहारी, उमेश दुबे, जवाहर लाल सिंह, बाबू तांती, नाजिर हुसैन, शेख हसन आदि मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading