Chaibasa rural aspire bal mela : बोड़दा उत्क्रमित मध्य विधालय में बाल मेले का हुआ आयोजन, एस्पायर संस्था ने बच्चों के लिए कराई कई प्रतियोगिताएं, जानें मेले में क्या-क्या हुआ

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : अनुमंडल के बोड़दा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को बाल मेंले का आयोजन हुआ. एस्पायर संस्था की ओर से आयोजित बाल मेले में स्कूल के शिक्षकों के अलावा एसएमसी महिला समूह के सदस्य एवं बच्चों के अभिभावकों ने बी शिरकत की. (नीचे भी पढ़ें)

मार्ड सदस्य महावीर ने फीता काटकर बाल मेले का उद्घाटन किया, जिसके बाद बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं. इनमें रंगोली बनाओं, चित्रकारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, मिट्टी से मूर्ति निर्माण, ओरल लैंग्वेज, वर्ड मेकिंग, शब्द अंत्याक्षरी, नाटक, गीत, बाल गीत, पपेट शो, भाषण, मैथ्स रेस, केजी रेस आदि प्रतियोगिताएं शामिल रहीं. बाल मेले में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)

इस आयोजन के संबंध में एस्पायर संस्ता के क्लस्टर इनचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड के सभी स्कूलों में बाल मेले का आयोजन हो रहा है ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके. इससे छूटे हुए बक्चे भी स्कूल आने के लिए प्रेरित होंगे. इस कर्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक माधो मुण्डा व सभी सहायक शिक्षक शामिल रहे. एस्पायर की ओर से प्रदीप सा, अनिल प्रधान, मुकेश प्रधान, गौरव, सौरव, सूरज, सुनीता, हरिचरण, सुशीला, अनीता,जोसेफ आदि सदस्यों ने भी शिरकत की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!