खबरDeoghar- झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के हड़ताल का शुक्रवार को पांचवा...
spot_img

Deoghar- झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के हड़ताल का शुक्रवार को पांचवा दिन, हड़तालियों ने निकाली विशाल रैली, हड़ताल से शहर में फैल रही है गंदगी, देखे-Video

राशिफल

देवघर: शनिवार को हड़ताल का पांचवा दिन है. सरकार बेखबर और शहर बद से बदतर होते जा रहा है लेकिन सरकार कुंभकरणी निंद्रा में सोई हुई है. अगर शहर में गंदगी के कारण महामारी फैलती है तो इसके जिम्मेवार राज्य सरकार होगी. फेडरेशन ने शनिवार को पांचवे दिन जनता से समर्थन मांगने सैकड़ों की संख्या में पानी टंकी से विशाल रैली निकाला जो मुख्य मार्ग से होते हुए वीआईपी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इसके पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से मैने यहां के समाजसेवी बुद्धिजीवी और राजनीतिक दलों से अपना समर्थन मांगा था. समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, बामसेफ के कई नेता सभा में पहुंचकर अपना समर्थन भी दिया और आंदोलन के साथ खड़े होकर उन्होंने अपनी आवाज भी बुलंद की. इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी पहुंचे जिन्हें हम लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से बात करने का आग्रह किया ताकि हड़ताल जल्द से जल्द खत्म कराया जा सके और शहर में पुनः एक बार साफ सफाई शुरू हो सके. (नीचे भी पढ़े)

जब तक सरकार हम लोगों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी और हड़ताल वापस नहीं ली जाएगी, हम कर्मचारी इसके लिए दृढ़ संकल्पित है. संजय मंडल ने कहा है दलित और आदिवासी कि इस सरकार ने दलित आदिवासी को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. इस प्रकार दलित और आदिवासियों का विश्वास टूटने लगा है, सरकार पर भरोसा करके मजदूर वर्ग ने पुरजोर समर्थन दिया था लेकिन अब मजदूर को मजबूर किया जा रहा है उसे दो कौड़ी का समझा जा रहा है. करोना काल में करोना योद्धा बनकर काम करने वाले सफाई मजदूर 7000 वेतन में गुजारा कर रही है. महंगाई के समय में 7000 रुपैया वेतन से मजदूर कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे. न बच्चे को ठीक से पढ़ा पा रहे हैं और न ठीक से खाना खा रहे हैं. (वीड़ियों देखे)

सरकार मजदूरों की मांगो पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण हमें मजबूर होकर सरकार आने वाले समय में इस आंदलोन को बढ़ाते हुए हम जेल भरो आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे. वही अब इन कर्मचारियों के समर्थन में देवघर के प्राइवेट एजेंसी एसडब्ल्यूएम के कर्मचारी भी आ गए हैं उन लोगों ने भी अपनी मांगों को हमारे समक्ष रखते हुए कहा कि हम लोगों की समस्याएं भी कम नहीं है प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक द्वारा समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता, ईपीएफ की राशि करोड़ों में बकाया है कितने कर्मचारी को नगद भुगतान कर कम मजदूरी दिया जा रहा है. कर्मचारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, वही कर्मचारी एम एस डब्ल्यू एम के प्रबंधक द्वारा मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है. फेडरेशन प्राइवेट एजेंसी के सफाई कर्मियों के साथ खड़ा है इनके साथ शोषण नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी नगर निगम के कर्मचारी भी प्राइवेट एजेंसी कर्मचारी के साथ खड़े रहेंगे. (नीचे भी पढ़े)

सफाई मजदूर भाई-भाई हैं इसलिए प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारी भी अब हड़ताल के समर्थन में अपना काम बंद करते हुए कहा है कि जब तक मांगो को मान लिया नही जाता है तब तब हड़ताल जारी रहेगा.प्रदर्शन में मधुपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन खुलकर सामने आए और उन्होंने कर्मचारी की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि कर्मचारी के कंधे से कंधा मिलाकर के लड़ाई लड़ेंगे, कर्मचारी की मांगे बिल्कुल जायज है और इनकी मांगों को सरकार जब तक पूरा नहीं करती नगर परिषद में ताला बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि मजदूर के बिना कोई काम संभव नहीं है और सरकार मजदूर को अपेक्षित करने का काम करेगी और उन्हें उनका हक नहीं मिला तो मैं भी इनके साथ सड़क पर उतर कर पुरजोर आंदोलन करूंगा और इनके हक और सम्मान की लड़ाई लडूंगा. चालक ने कहा है कि अगर मेरी जरूरत झारखंड के सभी निकायों में पड़ेगी तो मैं सभी निकाय के कर्मचारियों के बीच जाकर के अपना समर्थन दूंगा इसके लिए मुझे जो करना होगा हम करेंगे. (नीचे भी पढ़े)

पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मांगो को लेकर हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और आपकी मांगो पर विचार करते हुए पूरा करने की कोशिश करेंगे. हड़ताली मजदूरों ने पूर्व मंत्री पासवान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वही बामसेफ के नेता मनोज कुमार चौधरी ने  कर्मचारियों के हक की लड़ाई के लिए अपने तमाम साथियों को आह्वान करते हुए कहा कि अगर मजदूरों की लड़ाई लंबी होती है तो बामसेफ के तमाम जिला के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर के सरकार के विरोध में नारे लगाएंगे और उनके खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन को बिरजू राम, रोशन राम, प्रदीप राम, सूरज दयाल चंद्रवंशी, पप्पू राम, बिट्टू रावत, बढ़िया सफाई निरीक्षक अजय पंडित, बबलू राम, कर्मवीर वर्मा, जयशंकर साहा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और आंदोलन पर अडिग रहने का संकल्प लिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading