गोविंदपुर : दुर्गा पूजा से पहले सड़क निर्माण नहीं, तो सड़क पर उतरेंगे लोग

राशिफल

  • गोविंदपुर में निर्माणधीन सड़क बनी परेशानी का सबब

जमशेदपुर :  गोविन्दपुर में निर्मणाधीन सड़क पर सैकड़ो छोटे-बड़े गढ़े होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा से पहले सड़क को दुरुस्त अथवा समतल नही किया गया तो भारतीय भोजपुरी संघ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा. यह निर्णय यहां संघ की बैठक में लिया गया. बैठक के दौरान अजय सिंह भोला ने बताया कि  पिछले कई माह से यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. निर्माणाधीन सड़क में सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं, जिससे हमेशा राहगीरों को  परेशानी हो रही है.  लोग गिर रहे हैं. इसके लिए  ठेका फार्म लीडिंग कंस्ट्रक्शन के साथ ही जिला प्रशासन भी दोषी है. बहुत जल्द झारखंड सरकार के मंत्री, उपायुक्त तथा थाना प्रभारी को संघ का प्रतिनिधिमंडल मिल कर ज्ञापन सौंपेगा. मालूम हो कि गोविंदपुर  अन्ना चौक से पीपला मोड़ तक करीब 11.5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होना है. पिछले आठ महीने से अब तक एक इंच भी सड़क नहीं बन पाई है।  सड़क को तोड़कर कई बार गिट्टी डाला गया, जिससे लोगों का चलना और दूभर हो गया है. बैठक में मुख्य रूप से अजय सिंह भोला, शंभु शरण, राजेश शर्मा, गौरव सिंह, बृज बिहारी गिरि, शिवदयाल सिंह, प्रभात कुमार, नीरज झा, सुनील शाह, देव किशोर सिंह, वाईएन चौधरी, मनोज यादव, आरएन सिंह, विजय सिंह, विजेंद्र सिंह, डएन सिंह, सुजीत शर्मा, मुन्ना तिवारी, उपेंद्र यादव समेत अन्य उपस्थित थें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!