jamshedpur-accident-मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, आदित्यपुर का युवक जख्मी

राशिफल

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर नीम बागान के पास एक तेज रफ्तार बाइक मंगलवार को डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार आदित्यपुर के राम मड़ैया बस्ती का रहने वाला ओम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर कदमा थाना पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ओम प्रकाश शर्मा का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.पीसीआर वाहन के पुलिसकर्मी ने बताया कि घटना आदित्यपुर से कदमा की ओर जाने वाली सड़क पर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. अचानक बाइक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.ओम शर्मा ने हेलमेट पहन रखा था. डॉक्टरों ने घायल को इलाज के लिए रिम्स या टीएमएच ले जाने की सलाह दी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!