

जमशेदपुर : मानगो में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर भाजतीय जनता मोर्चा (भाजमो) ने शुक्रवार को मानगो नगर निगम कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान नगर निगम के विरोध व मांगों के समर्थन में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये. मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि एक माह पूर्व मानगो नगर निगम में ज्ञापन सौंप कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गयी थी. साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की स्थिति में जनआंदोलन करने की चेतावनी दी गयी थी. (नीचे भी पढ़ें)

इस बीच मानगो के महावीर कॉलोनी में लोटस अपार्टमें में अतक्रिमण किये जाने के कारण वहां पानी व मल की निकासी बाधित है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर धरना दिया जा रहा है. यदि अब भी मानगो नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती है, तो भाजमो कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय को बंद करायेंगे. साथ ही अधिकारियों को भी उनकी कुर्सी पर बैठने नहीं देंगे.