खबरjamshedpur cable town - जमशेदपुर के केबुल टाउन में टाटा स्टील यूआइएसएल...
spot_img

jamshedpur cable town – जमशेदपुर के केबुल टाउन में टाटा स्टील यूआइएसएल बिजली देने को तैयार, रिजोल्यूश़ प्रोफेशनल को है आपत्ति, विधायक सरयू राय ने चेताया, जनता को परेशान नहीं करें, कोर्ट में घसीटेंगे

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूटिलिटीज एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पहले जुस्को) के प्रबंधक निदेशक से आग्रह किया है कि कम्पनी केबुल टाऊन के सभी घरों में मीटर लगाकर बिजली दे और इसके लिए केबुल कंपनी के रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) से अनापत्ति मिलने की परवाह नहीं करें. श्री राय ने कहा है कि इसके पूर्व के आरपी ने केबुल टाउन के सभी घरों को अलग अलग पेयजल की आपूर्ति करने पर सहमति दे दिया और जुस्को ने पानी देना आरम्भ कर दिया है. परंतु केबुल कंपनी के वर्तमान आरपी घरों को अलग-अलग बिजली देने के लिये टीएसयूआईएसएल को अनापत्ति देने से इंकार कर रहे हैं. श्री राय ने कहा है कि जेबीवीयुएनएल के साथ उनकी (सरयू राय की) उपस्थिति में हुई उच्चस्तरीय बैठक में हुए निर्णय में टीएसयूआईएसएल केबुल टाउन के सभी घरों को अलग बिजली देने पर राजी हो गई है. (नीचे भी पढ़े)

इसे भी पढ़ें : झारखंड के मुख्यमंत्री मिले दिल्ली के मुख्यमंत्री से, चर्चा का बाजार गर्म, 9 को हेमंत सोरेन ने बुलायी कैबिनेट की बैठक

श्री राय ने उस बैठक में कहा था कि कंपनी को बिजली देने के लिए आरपी के अनुमति की जरूरत नहीं है क्योंकि इनका लीज 2019 में ही समाप्त हो गया है. परंतु इसके बाद गत 19 जनवरी 2023 को टीएसयूआईएसएल ने इस संबंध में आरपी को पत्र लिख दिया और सहमति मांगा. मगर आरपी ने ई-मेल से सूचना देकर टीएसयूआईएसएल का आग्रह ठुकरा दिया है जो कि सरासर बदमाशी है. एक ओर पूर्व आर पी ने पानी की आपूर्ति के लिए सहमति दे दिया तो दूसरी ओर वर्तमान आर पी ने बिजली की आपूर्ति के लिए सहमति देने से इंकार कर दिया है. (नीचे भी पढ़े)

यह विचित्र है. श्री राय ने कहा है कि इन घरों में बिजली आपूर्ति के लिए आरपी की सहमति जरूरी नहीं है. सरयू राय ने मंगलवार को केबुल मजदूरों के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव से अनुरोध किया है कि वे आगामी 10 फरवरी को एनसीएलटी कोर्ट में बहस के दौरान यह विषय रखें. अखिलेश श्रीवास्तव ने सरयू राय को कहा है कि आरपी को घर-घर बिजली देने पर सहमति नहीं देने का अधिकार नहीं है. जब इन घरों में रहने वाले मजदूर कोर्ट में अपना अधिकार पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तब उन्हें अपने घरों में बिजली लेने से नहीं रोका जा सकता.(नीचे भी पढ़े)

वैसे भी वे एक प्वाइंट से घरों में कंपनी की बिजली पहले से ले रहे हैं. तब वहीं बिजली अपने अपने घरों में अलग अलग मीटर से लेने से उन्हें कैसे रोका जा सकता है. श्री राय ने जानकारी दी है कि प्रसन्नता की बात है कि टीएसयूआईएसएल कंपनी केबुल टाउन के उपभोक्ताओं को उनके घरों में बिजली देने पर राजी है और कंपनी ने इसकी जानकारी केबुल कंपनी के आर पी को भी दे दिया है. जब कंपनी इसके लिए तैयार है तो इस मामले में आरपी से पूछने की कोई जरूरत नहीं है. आरपी को हम कोर्ट में घसीटेंगे. टीएसयूआईएसएल इन घरों में बिजली देने की तैयारी करे, आरपी से हम निपटेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading