खबरजमशेदपुर में छठव्रतियों की सेवा के लिए उमड़े लोग, मानगो में भव्य...
spot_img

जमशेदपुर में छठव्रतियों की सेवा के लिए उमड़े लोग, मानगो में भव्य आयोजन, सेवा के लिए जमशेदपुर पूर्वी में एक मंच पर जुटे विरोधी

राशिफल

जमशेदपुर : छठ पर्व के पावन अवसर पर जमशेदपुर में लोगों का सेवा भाव देखने को मिला. यहाँ क्या मंत्री, क्या मुख्यमंत्री, क्या विपक्ष, क्या समाजसेवी, हर कोई छठव्रतियों की सेवा करते नजर आए.

जमशेदपुर पश्चिम के बाबा बैजनाथ सेवा संघ द्वारा मानगो डिमना रोड के हीरा होटल मैदान में 2100 छठ व्रतधारियों के बीच फल एवं पूजा सामग्री का वितरण निशुल्क किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सरयू राय, झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, ब्रह्मश्री विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, वैश्य समाज के राष्ट्रीय सचिव भगवान प्रसाद, डॉक्टर अजय मिश्रा, डॉ रामकुमार, नीरू सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान भजन का भी आयोजन किया गया था जिसमें टी सीरीज की कलाकार निधि मिश्रा एवं नैना देवी ने छठ मां के भजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसमें भीड़ उमड़ती रही. सभी लोगों को इतना प्रसाद दिया गया कि वह अपना पर्व आसानी से कर लेंगे. कार्यक्रम के आयोजन करने वाली संस्था बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संस्थापक विकास सिंह ने बताया कि मैं छठ मां से यही विनती करता हूं कि ऐसा अवसर हर जन्म में मुझे प्राप्त हो. उन्होंने सभी 2100 छठ व्रतधारियों को प्रणाम करते हुए कहा कि आप नहीं रहते यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता. साथ ही सात ऐसे परिवार जो संघ के कूपन लिए हुए थे, लेकिन प्रसाद ले जाने में असमर्थ थे, उन्हें संघ के सदस्यों द्वारा शंकोसाई और दाईगुट्टू में जाकर प्रसाद पहुंचाया गया. प्रसाद का वितरण कपड़े के थैले में हुआ. प्लास्टिक के थैले में प्रसाद नहीं दिया गया. संघ के संस्थापक विकास सिंह ने कहा कि अगर किसी को प्रसाद नहीं मिला होगा तो सीधे संपर्क करने पर प्रसाद उनके घर पहुंचा दिया जाएगा. पूरे मानगो में कोई भी ऐसा श्रद्धालु नहीं होना चाहिए, जो आर्थिक कमी के कारण छठ ना कर रहा हो, यही यह संस्था का मुख्य उद्देश्य है. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर यूपी सिंह, राजेश साहू, अमरिंदर पासवान, मल्लू सिंह, शंभू त्रिवेदी, नीलकमल शेखर, धर्मवीर पांडे, सुशीला शर्मा, रीना सिंह, शंकर पोद्दार, ओपी सिंह, धर्मवीर पांडे, नंदलाल गुप्ता, डॉक्टर जयशंकर सिंह, कैलाश बिरूवा, मनोज सिंह, संतोष चौहान, संजय सिंह, श्याम सिंह, राकेश लोधी, विजय ओझा, अतनु हजारे, सुशील शर्मा, संतोष मुनका दुर्गा दत्ता, संजीव पांडा, राजू गोराई समेत अन्य ने हिस्सा लिया.


दूसरी ओर, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता बबलू झा के नेतृत्व में पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान लगभग सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर नजर आए. बारीडीह बस्ती दुर्गा पथ में लगे इस शिविर में 1001 सूप एवं पूजन सामग्री वितरण किया गया, जिसमें सूप, गागर, संतरा, नारियल, गन्ना, हल्दी, केला, सेव, मचिस, अगरबत्ती, सिंदूर इत्यादि निःशुल्क वितरण किया गया. वहीं दूसरी ओर हरी मैदान में अस्थाई छट घाट को भी दुरुस्त कराया गया ताकि आने वाले श्रद्धालओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.


बब्लू झा ने कहा कि वो अपनी माता जी को स्मरण कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस पावन छट पर्व में निःशुल्क: सूप वितरण करते हैं., इससे हृदय को बहुत ही सुकून मिलता है. इस सेवा शिविर द्वारा 1001 परिवार छट पूजन करते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम जिला कोंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय खा, पीएन झा, झाविमो नेता अभय सिंह, मुन्ना शर्मा, धर्मेन्द्र सोनकर, रामाश्रय प्रसाद, राजेश साहू, जिबछ झा, लडडू झा, गणेश झा, पंकज झा, विजय चंद्र झा, रंजू झा, रिंकू सिंह, मोहन तिवारी, शिबू कुमार, राजू कुमार, नेहरू गोराई, दिलीप झा, बाला जी, पुरण झा, जीवन , अभिषेक एवं अन्य शामिल हुए.

इसी तरह सिदगोड़ा बाजार में भी नि:शुल्क पूजन सामग्री सूप सहित का वितरण करीब 500 छठ व्रतधारियों के बीच वितरण किया गया. उक्त वितरण समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार अपनी सेवा देकर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किये. लगातार 6 साल से समिति के मुख्य सदस्य रंजीत प्रसाद, नवीन कुमार, मनोज द्विवेदी, युगल, जेठिया के सामूहिक नेतृत्व में यह कार्यक्रम समिति के मुख्य संरक्षक अनिल सिंह की देखरेख में किया जाता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading