jamshedpur gangster akhilesh singh-गैंगस्टर अखिलेश सिंह के बेनामी संपत्ति मामले में 22 फरवरी को आयेगा फैसला,सृष्टि गार्डेन मामले में आइओ की हुई गवाही

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह के बेनामी संपत्ति मामले में सुनवाई कर रहे जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार की अदालत में गुरुवार को मामले की सभी प्रकिया पूरी करते हुए अदालत ने 22 फरवरी को फैसले सुनाए जाने के लिए तिथि तय की हैं. इस मामले में आरोपी अखिलेश सिंह, अमलेश सिंह, कुणाल भारद्वाज एवं धर्मेन्द्र प्रधान को आरोपी बनाया गया हैं. उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 2012 में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बागबेड़ा निवासी विनोद सिंह के घर से कई बेनामी संपत्ति का दस्तावेज मिला था.(नीचे भी पढे)

पुलिस ने दस्तावेज के अधार पर हाईवा, ट्रक व अन्य चारपाहियां वाहनों को जब्त किया था, जो अखिलेश सिंह द्वारा रंगदारी में लोगों से वसूली गए रूपए से अन्य के नाम से खरीदी गई थी. पुलिस करीब 3 दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया था. बेनामी संपत्ति के मामले का सुनाई का नहीं था क्षेत्राधिकार इसलिए अदालत में इस मामले में भादवि की धारा 386( रंगदारी )के तहत इन चारों अभियुक्त के खिलाफ संज्ञान लिया था. अब यह मामला रंगदारी का है. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में दर्ज कराया गया था मामला. .(नीचे भी पढे)

सृष्टि गार्डन मामले में अनुसंधानकर्ता नीरज सहाय की गवाही हुई, 17 फरवरी को होगी क्रॉस एग्जामिनेशन
गैंगस्टर अखिलेश सिंह एवं उनकी पत्नी गरिमा सिंह के खिलाफ दर्ज अवैध रूप से बिरसानगर के सृष्टि गार्डन में खरीदने के मामले में गुरुवार को अनुसंधानकर्ता नीरज सहाय की गवाही हुई. अब 17 फरवरी को क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा. इस मामले की सुनवाई जमशेदपुर कोर्ट के सीजेएम निशांत कुमार की अदालत कर रही हैं. यह मामला अखिलेश एवं उनकी पत्नी के खिलाफ बिरसानगर थाने में दर्ज कराई गई थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!