Jamshedpur human welfare trust : ह्यूमन वेलफेयर की टीम ने सदर अस्पताल पहुंच जाना टुना सबर दंपति का हाल, डॉक्टरों से ली दोनों के इलाज एवं स्थिति की जानकारी, दंपति को उपहार में खाद्य सामग्रियां भी दी गयीं

राशिफल

जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एक टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर वहां भर्ती सबर दंपति टुना सबर एवं उसकी पत्नी का हाल जाना. ट्रस्ट के सदस्यों ने टुना एवं उनकी पत्नी को उपहार स्वरूप दाब पानी, सेब, संतरा, केला एवं अंगूर भी प्रदान किये. (नीचे भी पढ़ें)

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के आसिफ अख़्तर, मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसेडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज़, मोइनुद्दीन अंसारी, आफताब आलम का दल बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचा एवं वहां इलाज करा रहे टुना सबर एवं उसकी पत्नी का हाल-चाल जाना. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन जुझार मांझी, आईसीयू के इंचार्ज डॉ फैसल खान, डॉ रंजीत कुमार पंडा और खुर्रम से मिला एवं ट्रस्ट के लोगों ने टुना सबर से बात की जो खुद को सवस्ष बता रहे हैं एवं उन्होंने खुद को पहले से बेहतर बताया. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि डीसी मैडम के निर्देशानुसार दोनों की चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है और ये काफ़ी अच्छा महसूस कर रहे हैं. ट्रस्ट की ओर से दंपति को उपहार स्वरूप डाब, सेब, संतरा, केला एवं अंगूर आदि दिये गये. ट्रस्ट के लोगों ने आइसीयू के सारे नर्सिंग स्टाफ को टुना सबर के बेहतर देखभाल के लिए शुक्रिया अदा किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!