jamshedpur-jmm-जिला मुख्यालय पर झामुमो का विरोध मार्च व धरना-प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग

राशिफल


जमशेदपुर: केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए झामुमो केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का विरोध जताया. इधर जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर भी जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने केंद्र सरकार पर राज्य के मुख्यमंत्री को परेशान करने का आरोप लगाया.(नीचे भी पढे)

उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन की सरकार के सत्तासीन होने के बाद 2 साल कोविड-19 त्रासदी झेलने के बाद जैसे ही सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू किया, केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार को अस्थिर करने में जुट गई. उन्होंने केंद्र सरकार का पुरजोर तरीके से विरोध जताया, और कहा भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी राज्य सरकार पर लगे सभी आरोप तथ्य हीन और सत्य से परे हैं. राज्य सरकार पर कोई संकट नहीं है मुख्यमंत्री पाक साफ हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!