

जमशेदपुर : भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुण्यतिथि पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा गोलमुरी स्थित राजेन्द्र भवन में डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर पूर्वी जिला संयोजक अजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद सरल व सहज व्यक्तित्व और असाधारण प्रतिभा के धनी थे. आज के युवाओं को उनकी विचारधारा से कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष संतोष भगत, महामंत्री काशी प्रधान, प्रमोद मिश्रा, पुनीत श्रीवास्तव, अमरेश, सुमित, गोल्डन पांडे, विवेक, जय प्रकाश, नवीन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
