jamshedpur-mutual-dispute-कीताडीह में घरेलू विवाद में मां बेटी में हुई मारपीट, बाहरी युवक ने भी घर में घुसकर महिला को पीटा, महिला ने एसएसपी से की शिकायत

राशिफल

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर मां बेटी के बीच मारपीट हुई. आरोप है कि मां ने अपनी दूसरी बेटी के साथ मिलकर अपनी बड़ी बेटी जैबुन्निसां और उसके पति रहमान के साथ मारपीट की है. इस मारपीट में एक बाहरी युवक भी जेबुन्निसां के घर में घुस गया और उससे और उसके पति के साथ मारपीट की. बाद में कुछ बाहरी युवक के कहने पर परसुडीह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस के सामने सभी ने मिलकर जैबुन्निसां के घर का सारा सामान फेंक दिया और उसे घर से बाहर कर दिया. जैबुन्निसां का कहना है कि पुलिस उसे पकड़ कर ले गयी और रात 3:00 बजे तक थाने पर बैठाए रखा और हिदायत दी कि घर में नहीं घुसना है. जैबुन्निसां सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत की है. जेबुन्निसां ने पुलिस को बताया कि उसकी मां जैतून बीबी ने उससे रिश्ता नाता तोड़ लिया है. उसका 40 वां तक कर दिया है. इसके बावजूद वह उसे परेशान करती रहती है. जैबुन्निसां ने बताया कि जैतून बीबी ने उसके बेटे को रुपया देकर दुकान से चीनी भेजा. इत्तेफाक से दुकान में उनका शौहर रहमान भी था. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)

उसने अपने बेटे से पूछा कि किसके लिए चीनी लेने आए हो। बेटे ने बताया कि नानी ने मंगाया है. इस पर रहमान ने कहा कि पैसा दुकान में रख दो और घर जाकर नानी से बोलो कि वह खुद जाकर चीनी लाए. रहमान का कहना था कि जब जैतून बीबी उन लोगों से रिश्ता नाता नहीं रखती. उनके बेटे से सामान क्यों मंगाती है. यह बात जब बेटे ने नानी को बताई तो नानी आग बबूला हो गई और जैबुन्निसां के घर में लगा टेंट वगैरा सब तोड़ दिया. जेबुन्निसां ने बताया कि उसकी बहन ने एक अन्य युवक शहजादा को भी बुलाया. शहजादा खुद को पत्रकार बताता है और शहजादा ने जैबुन्निसां और उसके पति के साथ मारपीट की और फोन कर पुलिस को बुला लिया. जेबुन्निसां ने बताया कि शहजादा के कहने पर पुलिस ने उन लोगों के साथ डांट कर बात की और पुलिस के सामने ही उसके घर का सारा सामान तोड़ दिया गया और फेंक दिया गया. इस प्रकरण में परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडू का कहना है कि मां बेटी के बीच घर के हिस्से को लेकर विवाद है. हंड्रेड डायल पर सूचना आई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि शहजादा ने मारपीट की है तो शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!