jamshedpur-rural-Panchayat- Election-चाकुलिया में चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी रेस, ‘बैलून’ लेकर अनोखे अंदाज में शुरु किया प्रचार

राशिफल

चाकुलिया: पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में चुनाव लड़ रहे संभावित मुखिया प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत से चुनाव लड़ रहे राम सिंह को चुनाव चिन्ह बैलून मिला है. चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात ही अनोखे अंदाज में श्री सिंह के समर्थकों ने प्रचार प्रारंभ किया. प्रखंड कार्यालय पहुंचे उनके समर्थकों ने राम सिंह को साथ लेकर उनके चुनाव चिन्ह बेलून को हाथो में लेकर चाकुलिया में प्रचार किया और लोगों से और पंचायत से प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों को दादा बैलून बैलून गीत गाकर श्री सिंह के समर्थन में प्रचार करना प्रारंभ कर दिया. प्रखंड कार्यालय से ही राम सिंह को मिले चुनाव चिन्ह बेलून हाथों में लेकर अपनी अपनी वाइक पर सवार होकर पंचायत की और रवाना हो गए. चुनाव चिन्ह पाते ही पंचायत चुनाव लड़ रहे संभावित मुखिया प्रत्याशियों में उत्साह देखा गया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!