

जमशेदपुर : जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए यंग इंडियंस नामक सामाजिक संस्था ने एक शार्ट फ़िल्म तैयार किया है. इसकी विधिवत लॉन्चिंग शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिले के ट्रैफिक डीएसपी ने की. इस फ़िल्म में ट्रैफिक नियमों को नही मानने से होने वाली दुर्घटना को दर्शाया गया है. ढाई मिनट की इस शार्ट फ़िल्म को यंग इंडियंस नामक सामाजिक संस्था ने तैयार किया है. इस फिल्म को विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. लान्चिंग के दौरान प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है और इस फ़िल्म के माध्यम से इस अभियान को बल मिलेगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]