खबरJharkhand giridih sports - गिरिडीह में प्रथम स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स...
spot_img

Jharkhand giridih sports – गिरिडीह में प्रथम स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न, विभिन्न स्कूलों के 200 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जाने अलग-अलग वर्ग में किसे किया गया पुरस्कृत

राशिफल

गिरिडीह : रविवार को गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट्स संघ द्वारा दो दिवसीय प्रथम जिला स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया. जिसमे समापन समारोह में मुख्य अतिथि की रूप में योगासना स्पोर्ट्स संघ झारखंड के महासचिव विपिन पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के डिरेक्टर रमनप्रीत सिंह सलुजा, प्रधानाध्यापिका निथा दास, श्रीगुरुनानक विद्यालय के सचिव कुँवरजीत सिंह दुआ, क्रीड़ा भारती गिरिडीह के अध्यक्ष राजेंद्र तर्वे उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता 2 दिन चले जिसमे गिरिडीह के विभिन्न स्कूल के 200 से खिलाड़ियो ने भाग लिया. जिला सचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, श्री गुरुनानक विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल, बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, कार्मेल इंग्लिश स्कूल, ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल, मंथन वैली स्कूल राजधनवार, बीबीएन पब्लिक स्कूल, यूएमएस स्कूल मोतीलेदा, न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल मोतीनेदा के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रांची से आये बबलू कुमार, सुजीत कुमार, गिरिडीह की पुष्पा सकती, परमेंद्र कुमार, दयाननद जैसवाल ने निभाई. कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता को चार आयु वर्ग के अलग-अलग वर्ग में कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)

जिसमें पदक जीतने में ये खिलाड़ी सफल रहे – अंडर 9 बॉयज में आदित्य कुमार, अयांश कुशवाहा – स्वर्ण पदक, आशीष कुमार, अरब केडिया -सिल्वर मेडल, प्रबजोत सिंह, सम्राट आनंद, सिधित पार्थ, रसबीर सिंह सलूजा- कस्य पदक मिला. वहीं इस वर्ग के बालिका ग्रुप में- निक्की कुमारी पर मेरा चरण पहाड़ी नायरा जैन, अक्षरा रंजन स्वर्ण पदक, एंजेल इप्शिता लोहानी, अनन्या शर्मा, वंशिका गुप्ता -सिल्वर मेडल, सानवी कुमारी, नाइसा सरोगी, पुष्टि डंगायच, सृष्टि पाठक, प्राची कुमारी ,वंशिका गुप्ता, सृष्टि कुमारी कुमारी-कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में रिचा भारती, श्रेया भारती, अनुष्का कुमारी राधिका कुमारी, पूनम कुमारी, स्वर्ण पदक, आरोही साहू, अंशु कुमारी ,आकृति कुमारी ,सुनिधि कुमारी, सोनी कुमारी- रजत पदक, गुड़िया कुमारी ,माही अग्रवाल, पीहू कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी ,विदिशा वर्मा,भाब्या कुमारी टेलर, श्रेया सिंह ,काजल कुमारी, साक्षी कुमारी -रजत पदक, वही बालक वर्ग में अमन वर्मा ,अभिषेक साहू, वैदिक राज कश्यप, अमन कुमार मंडल- स्वर्ण पदक, कन्हैया कुमार, सोनू कुमार, प्रतीक विश्वकर्मा, निहाल ,यश कुमार सिंह-रजत पदक, आदित्य कुमार ,करण कुमार ,जगजीप सिंह सलूजा, अंशु कुमार, एम डी इजाज, केशव डालमिया- कांस्य पदक मिला. वही अंडर 17 आयु वर्ग में हिमांशु राय-स्वर्ण, अल्ताफ अंसारी,-सिल्वर वही पिंटू कुमार साहब और हर्ष राजपूत – कास्य पदक जीतने में कामयाब रहे. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड योगासना संघ के महासचिव विपिन पांडेय ने बताया कि योग अब पूरी तरह खेल के रूप में खेला जा रहा है और इससे स्कूल गेम ,खेलो इंडिया से ले कर एशियन गेम तक मे शामिल कर लिया गया है और आने वाले समय मे इसे बहुत ही जल्दी ओलिंपिक में भी शामिल कर लिया जाये गा जो कि एक योगा खिलाड़ी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है अब इसमें भी बच्चे अपना भविष्य खेल के क्षेत्र में भी बना सकते हैं. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना संघ के नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, अनिता ओझा, अमित स्वर्णकार,पुष्पा शक्ति ,रणधीर वर्मा ,सोनी साहा, दयानंद जायसवाल ,आकाश स्वर्णकार,रोहित राय ,सपना रॉय , परमेंद्र कुमार,रिंकेश, उत्कर्ष कुमार , मोहम्मद कुर्बान ,कृष्णा कयमर का अहम योगदान रहा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading