एमजीएम अस्पताल : बरामद बच्ची चोरी गयी या दूसरा स्पष्ट नहीं, ऊहापोह में पुलिस, होगी डॉक्टरी जांच, मां ने कहा-यह बच्ची मेरी ही है या नहीं, यह नहीं बता सकते, थानेदार भी अस्पष्ट

राशिफल

बरामद बच्ची का चल रहा इलाज.

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल से 4 दिनों पूर्व चोरी गई नवजात बच्ची के मामले में साकची पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि बच्ची को बरामद कर लिया गया है, लेकिन इस मामले में शनिवार को भी पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि बरामद बच्ची वही है या कोई और. बच्ची की मां भी दूसरे दिन साफ नहीं बता रही है कि यह उसी की बेटी है. वहीं दूसरी ओर साकची पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा तो डॉक्टर सकते हैं. फिलहाल बच्ची का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. बच्ची के पूरी तरह से ठीक होने के बाद उसकी और उसकी मां की जांच कराई जाएगी. उसके बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा की बच्ची वही है या कोई और.
अब मां को भी हो रही नवजात को पहचान पाने में परेशानी

शुक्रवार की रात में जब पुलिस एमजीएम अस्पताल में नवजात को लेकर पहुंची थी तब उसकी मां ने कहा था कि यह बच्ची उसी का है. इसके पहले पुलिस ने मोबाइल पर उसको बच्ची का फोटो दिखाया था. तब भी उसने कहा था कि यह उसी की बच्ची है, लेकिन शनिवार को वह ठीक से बच्चे को पहचान नहीं पा रही है. इसके बाद से पुलिस भी परेशान है कि आखिर बरामद बच्ची वही है या कोई और है. इसके लिए बच्ची और मां दोनों की ही जांच कराई जाएगी. इसके बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है.
पुलिस ने गुड़ाबांधा जंगल से बरामद किया था नवजात

जमशेदपुर की एक पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा जंगल में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और नवजात को बरामद किया था. तब यह आशंका व्यक्त की गई थी एमजीएम से बच्चा चोरी करके जंगल में फेंक दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद करके घाटशिला पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया था. उसके बाद रात 11 बजे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची थी.
बरामद बच्ची वही है या दूसरी स्पष्ट नहीं: प्रभारी थानेदार

साकची के प्रभारी थानेदार पीके मंडल का कहना है कि गुड़ाबांधा के जंगल से बरामद बच्ची वही है या यह कोई और है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बच्ची की तबीयत ठीक नहीं है. कल तक जहां नवजात की मां ने कहा था किया उसी की बेटी है लेकिन आज उसे भी बच्ची को देखकर आशंका हो रही है. नवजात को जन्म देने के बाद उसने भी उसे जी भर के नहीं देखा था. इस कारण से वह भी बच्चे को ठीक से पहचान नहीं पा रही है. डॉक्टरी जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा कि बरामद बच्ची वही है या कोई और है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!