
जमशेदपुर:एमजीएम थाना क्षेत्र से 21 मई को चोरी गए हाईवा को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के मेजिया टोल प्लाजा के पास से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में हाईवा को चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर खजुरीपाड़ा निवासी पवन ठाकुर और वर्धमान के अंडाल के काजरा निवासी विप्रा पादासाधु को गिरफ्तार किया है.(नीचे भी पढ़े)


शुक्रवार को एमजीएम थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार ने बताया कि यह बरामदगी और गिरफ्तारी एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने की है. किस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नयन कुमार सिंह और सोनू कुमार के अलावा हवलदार अमर कुमार,पवन कुमार महतो और रविंद्र कुमार महतो मौजूद थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 10 चक्का हाइवा की रजिस्ट्रेशन संख्या इंजन संख्या और चेचिस संख्या बदल दी थी.उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया गया है.आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.