Saraikela-Accident : कांड्रा टाटा मार्ग पर रफ्तार का कहर जारी, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति व पुत्र जख्मी

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा से टाटा जाने वाली फोरलेन सड़क पर एलपीजी गैस वाहन (JH09AG-5560) ने एक मोटरसाइकिल (JH22E-7515) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार चालक एवं उनका पांच वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वे गम्हरिया थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर के पास सीनी सिदमाडीह निवासी बताये जाते हैं. बाइक सवार का नाम अक्षय मंडल बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार सिनी से रामचन्द्रपुर होते हुए आदित्यपुर जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से सिलेंडर लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी अक्षय मंडल व उनके बच्चे को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजवाया. बताया जाता है कि टक्कर मारते ही मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गए. गिरने के क्रम में मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ने से घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. धक्का मारने के बाद एलपीजी वाहन काफी तेजी से भागने लगा. गम्हरिया पुलिस द्वारा एलपीजी लदे ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया गया. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!