Saraikela rajnagar accident- राजनगर में पेड़ से टकराई कार, युवक की मौत

राशिफल

राजनगर : बीती देर रात सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर तेलाई गांव के समीप कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान चाईबासा पोस्ट ऑफिस निवासी 30 वर्षीय मुकेश पोद्दार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पोद्दार कार संख्या जेएच 05 सीटी 7219 से टाटा से चाईबासा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में देर रात करीब 12 बजे के आसपास कार पेड़ से टकराते हुए पूरी तरह क्षतिग्रत हो गई है. जिससे मौके पर ही कार चालक की मौत हो गई. कार चालक अकेले ही सवार था. स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद 108 एम्बुलेंस से युवक के शव को सीएचसी राजनगर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने मंगलवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!