खबरSaraikela ramnavami - कला नगरी में धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस,...
spot_img

Saraikela ramnavami – कला नगरी में धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस, लोगों के बीच आतिशबाजी और हैरतअंगेज करतब बनी आकर्षण का केंद्र

राशिफल

सरायकेला : कलानगरी का वातावरण गुरुवार को भक्ति भाव से सराबोर था. चारों ओर जय श्रीराम.. जय बजरंगबली.. का घोष गूंजता रहा. देशभक्ति गीतों और गूंजते भजनों से वातावरण में भक्ति का अलौकिक रस घुल रहा था. नगर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई. कोई भगवान राम और भगवान हनुमान के दर्शन उठाने को आतुर. कोई गगनभेदी नारे लगाकर माहौल को उत्साहित करने को बेताब. भगवान के जयकारे, आतिशबाजी और हैरतअंगेज करतब लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. लोग टकटकी लगाए आश्चर्य से अखाड़ों के खिलाड़ियों के करतब देख रहे थे और तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरायकेला नगर के पुराना बस स्टैंड, मौसीबाड़ी के निकट स्थित, राजबांध व नोरोडीह समेत अन्य मंदिरों में काफी हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाया गया. गुरुवार को पूजा-अर्चना के साथ-साथ बजरंग समिति के तत्वावधान में पुराना बस स्टैंड से काफी धूमधाम से बजरंगबली का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. बस स्टैंड के बजरंगबली मंदिर से निकलकर अखाड़ा जुलूस नगर परिभ्रमण करते हुए गैरेज चौक पहुंचा और वहां से थाना परिसर होते हुए मंदिर वापस आया. जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. (नीचे भी पढ़ें)

मंदिर के समक्ष मंच बनाकर समिति के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, अध्यक्ष सुदीप पटनायक, अखाड़ा के लाइसेंसी सुशील साहू, प्रेम अग्रवाल, विक्रम मोदक, चंदन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया. सरायकेला में शुक्रवार को राजबांध एवं नोरोडीह बजरंगबली मंदिर व मौसी बाड़ी के पास स्थित मंदिर का अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. मालूम हो कि सरायकेला में पुराना बस स्टैंड, मौसीबाड़ी के पास, नोरोडीह, राजबांध व गेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर हनुमान मंदिर स्थित है. जहां नियमित रूप से बजरंगबली की पूजा-अर्चना होती है. सरायकेला में विगत 50 वर्षो से रामनवमी अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading