

जमशेदपुर : जमशेदपुर व आस-पास के इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम दर्जे के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान शहर में बूंदा-बांदी के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने रविवार का पूर्वामुनाम में बताया है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी, जिसमें रांची, खूंटी, कोडरमा, बोकारो, रामगढ, हदारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, देवघर, पलामू, गढ़वा, धनबाद सहित राज्य के उत्तरी जिले शामिल हैं. इन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. हालांकि बीते शुक्रवार को जमशेदपुर में 1 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी थी.
