खबरwest-singhbhum-bjp-झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, डीसी आफिस पर...
spot_img

west-singhbhum-bjp-झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, डीसी आफिस पर दिया धरना, झारखंड सरकार के तीन साल में आम लोगों की उम्मीदें टूटी- बाबूलाल मरांडी

राशिफल

रामगोपाल जेना

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पूरी की अध्यक्षता में गठबंधन वाली हेमंत सरकार कि जन विरोधी नीतियों एवं पूरे राज्य में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार ,हत्या, अनाचार, तुष्टीकरण की राजनीति, बालू -पत्थर की लूट , महिलाओं तथा झारखंड की बेटियों के साथ हो रहा लगातार अत्याचार और झूठ के विरोध में हजारों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली. रैली शहर में भ्रमण के पश्चात पुराना डीसी कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया.आक्रोश प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के 3 साल में झारखंड के लोगों की उम्मीदें टूटी है भाजपा जब-जब सत्ता में आई है पूरे राज्य में विकास किया है और इस सरकार में जल ,जंगल जमीन ही नहीं बल्कि जमीन के अंदर की पड़ी खनिज को भी लूटा है. यह सरकार दलालों और बिचौलियों से चलने वाली सरकार है. यह परिवार की पार्टी है यह पैसे के लिए कार्य करने वाली सरकार है. इस सरकार में गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले अनाज की भी कालाबाजारी हो रही है और अगर जांच हुई तो यह सबसे बड़े घोटाला होगा.भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि जेएमएम कांग्रेस आरजेडी सब चोर चोर मौसेरे भाई हैं.(नीचे भी पढ़े)

इस सरकार में सबसे ज्यादा बलात्कार सबसे ज्यादा खानों की लूट हुई है. ऐसा कोई जिला नहीं जिसे इन्होंने लूटा नहीं. कार्यक्रम को मुख्य रूप से बाबूलाल मरांडी, किशलय तिवारी,विजय मेलगांड़ी, भूषण पाट पिंगुआ, अनिल बिरूली, शिवा बोदरा, लालमुनी पूर्ति, मालती गिलुआ, गीता बालमुचू, संजय पाण्डे, शशि भूषण सामड, पुतकर हेंब्रम, मनोज लेयागी, गुरु चरण नायक, जवाहरलाल बानरा, जेबी तुबिद, बड़कुंबर गगराई ने संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुई तथा मंच का संचालन जिला महामंत्री जगदीश पाट पिंगुआ ने किया. धन्यवाद भाषण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रन झा ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से अनूप सुल्तानिया, मंगल गिलुआ, शम्भू हाजरा, गोपाल गुप्ता, दीपू गुप्ता,दिनेश यादव, विप्लव सिंह , संजय अखाड़ा, दिनेश चंद्र नंदी, नित्यानंद खंडयत, सुशीला टोप्पो, लंकेश्वर तमसोय, चंद्रमोहन तिउ, बंगाली प्रधान, बबलू शर्मा , बिरजू रजक, गौतम महतो, दुर्गामती बोयपाई, सुशील पूर्ति, पप्पू महतो, लेबिया लागुरी, मनजीत कोडा, गुरूचरण बंकिरा, नीरज सिंह,सुभाष पाडिया, विमला गागराई, जय किशन बिरुली, बिपिनचंद्र लागुरी, रवि विश्वकर्मा, अमित जयसवाल, हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading