स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1632-मुगल बादशाह शाहजहां की पत्नी मुमताज महल का निधन हुआ था.
1712-इंग्लैंड, पुर्तगाल और फ्रांस ने युद्वविराम संधि पर हस्ताक्षर किया था.
1799-नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया था.
1858-1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिका झांसी की रानी लक्ष्मी बाई शहीद हुई थी.
1862-भारत के पहले वाइसराय लॉर्ड कैनिंग का निधन हुआ था.
1898-अमेरिका में नेवी हॉस्पिटल कॉर्प की स्थापना की थी.
1903-असम के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रसाद अग्रवाल का जन्म हुआ था.
1928-साहित्यकार गोपबंधु दास का निधन हुआ था.
1929-सोवियत संघ ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त किया था.
1944-आइसलैंड को डेनमार्क से स्वतंत्रता मिली थी.
1944-जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में समर्पण किया था.
1970-शिकागो में पहली बार किडनी का आपरेशन हुआ था.
1973-भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म हुआ था.
1981-हिन्दी चलचित्र अभिनेत्री अमृता राव का जन्म हुआ था.
1994-शिकागो में फीफा विश्वकप फुटबाल की शुरुआत हुई थी.
2002-कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पुनः खोला गया था.
2004-मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले थे.
2012-मिस्त्र के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए आम चुनाव हुआ था.
2012-साइना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बनी थी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading