स्टूडेंट जोनtoday's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1830- मॉर्मन की पुस्तक,पाल्मारा न्यूयॉर्क में प्रकाशित की गई थी.
1893- बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता व निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का जन्म हुआ था.
1907-हिन्दी कवयित्री और हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख्य स्तंभों के महादेवी वर्मा का जन्म हुआ था.
1912-असम के पूर्व मुख्यमंत्री विमल प्रसाद चालिहा का जन्म हुआ था.
1922- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना पोलैंड के जर्मन में की गई थी.
1934-यूनाइटेड किंगडम ने ड्राइविंग परीक्षण लोगों के बीच पेश किया था.
1958- एक्सप्लोरर-3 की शुरूआत अमेरिका की सेना द्वारा किया गया था.
1958- अफ्रीकी विनियमन पार्टी की शुरूआत पेरिस के बैठक में की गई थी.
1975- आज ही के दिन जैविक हथियार सम्मेलन लागू किया गया था.
1981- यूके में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को एक पार्टी के रूप में स्थापित किया गया था.
1998- अल्जीरिया के युद्ध में ओएड बुआईका हत्याकांड में कई लोग मारे गए थे.
2006- भारतीय राजनीतिज्ञ अनिल बिस्वास का निधन हुआ था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading