स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1776-जर्मनी के लेखक अर्नेस्ट हूफ़मैन का जन्म हुआ था.
1797-फ़्रांस के लेखक और कवि अलफ़्रेड डो.वीनी का जन्म हुआ था.
1826-प्रथम भारतीय बैरिस्टर ज्ञानेंन्द्र मोहन टैगोर का जन्म हुआ था.
1857-भारत के कोलकाता शहर में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की स्थापना की गई थी.
1877-महान स्वतंत्रता प्रेमी व क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास का जन्म हुआ था.
1924-रूस में पेट्रोग्राद का नाम बदलकर लेनिनग्राद कर दिया गया था.
1924-स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था.
1943-हिन्दी फ़िल्मों के एक निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का जन्म हुआ था.
1950-संविधान सभा ने राजेंद्र प्रसाद को देश का पहला राष्ट्रपति चुना गया था.
1950-जन-गण-मन को भारत के राष्ट्रगान का दर्जा मिला था.
1951-प्रेम माथुर भारत की पहली महिला कमर्शियल पायलट बनीं थी.
1952-बंबई में पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ। था.
1958-प्रसिद्ध साहित्यकार चन्द्रबली पाण्डेय का निधन हुआ था.
1965-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का निधन हुआ था.
1966-प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक तथा देश के परमाणु कार्य्रकम के जनक होमी जहांगीर भाभा का निधन हुआ था.
1991-लिथुआनिया गणराज्य ने सोवियत संघ के सैनिकों हटाने की मांग की थी.
1996-सं.रा. अमेरिका के इतिहास में पहली बार देश की प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया था.
2000-चुनावों में दलितों का आरक्षण 10 वर्ष तक बढ़ाने हेतु संविधान के 79वें संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी.
2002-भारतीय उपग्रह इनसेट-3सी सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित किया गया था.
2003-फ्रांस और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि हुआ था.
2005-आंध्र प्रदेश के तेलगुदेशम के विधायक परिताला रवि की गोली मारकर हत्या करा दी गयी थी.
2011-भारत रत्न से सम्मानित भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी जी का निधन हुआ था.
महत्वपूर्ण दिवस-
राष्ट्रीय बालिका दिवस
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading