स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1897- स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म हुआ था.
1901-न्यूजीलैंड में क्रुक द्वीप पर कब्जा किया गया था.
1909-भारतीय राजनीतिज्ञ व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का जन्म हुआ था.
1935-एडविन आर्मस्ट्रांग ने पहली बार एफएम का प्रसारण किया था.
1940-यूरोपीय देश इटली ने मित्र देशों के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की थी.
1942-द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली की वायु सेना ने पहली बार माल्टा द्वीप पर हमला किया था.
1948-भारतीय राजनितिज व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्म हुआ था.
1955-पहले मैग्निशियम जैट हवाई जहाज ने उड़ान भरी थी.
1983-भारत के अग्रणी औद्योगिक समूह बी. के. के. एम.बिड़ला समूह के संस्थापक घनश्यामदास बिड़ला का निधन हुआ था.
1987-पहली बार अश्वेत समुदाय के एबट, पॉल बोटेग और बर्नी को ब्रिटेन में संसद सदस्य चुना गया था.
2003-कोर्निकोवा महिला में टेनिस की सबसे सुन्दर खिलाड़ी घोषित की गई थी.
2008-भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बन्द बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद से रिहा हुई थी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading